Bengal Violence: 'ममता बनर्जी के तुम और हम कौन, सिर्फ ईश्वर ही बंगाल को बचा सकते हैं'

Mon, Apr 10 , 2023, 01:03 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

अब NHRC ने उठाए सवाल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा के बाद ममता बनर्जी सरकार (Mamta Banerjee government) पर सवाल उठ रहे हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की एक टीम ने भी हिंसा प्रभावित इलाकों का हाल में ही दौरा किया। 30 मार्च को पहले हावड़ा में हिंसा हुई और इसके बाद हुगली में भी शोभायात्रा को निशाना बनाया गया। अब एनएचआरसी की फैक्ट फाइंडिंग कमिटी ने ममता बनर्जी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। कमिटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में ममता बनर्जी सरकार को प्रशासनिक विफलता का जिम्मेदार बताया है। रिटायर्ड जस्टिस ने कहा कि बंगाल में कानून-व्यवस्था की जो स्थिति है, उस सूरत में सिर्फ ईश्वर ही बचा सकते हैं।
'उपद्रवियों ने पथराव किया तो पुलिस हट गई'
फैक्ट फाइंडिंग कमिटी के अध्यक्ष रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, 'रामनवमी के जुलूस पर हमला हुआ है। हमने जो जानकारी इकट्ठा की है, उसके मुताबिक रैली (शोभायात्रा) शांतिपूर्वक शुरू हुई। कुछ इलाकों में पुलिसबल तैनात था लेकिन जब उपद्रवियों ने ईंट-पत्थर फेंकने शुरू किए तो पुलिस वहां से पूरी तरह से हट गई। कुछ इलाकों में जबरन लोग घुसे और एक तबके के घरों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई। मुख्यमंत्री जी की भाषा में तुम है। जो लोग रामनवमी मना रहे थे वो तुम हैं। बाकी जो हिस्सा है जैसे सरकार और उपद्रवियों का एक हिस्सा वह उनके लिए हम है। लोकतंत्र में यह अच्छा नहीं है।'
दोषियों की बजाए पीड़ितों पर हुई कार्रवाई: NHRC टीम
रिटायर्ड जस्टिस एल नरसिम्हा रेड्डी ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा, 'यह पूरी तरह से प्रशासनिक विफलता का मामला है। दूसरा एक संवेदनशील सरकार दोषियों पर कार्रवाई में देर नहीं लगाती, जबकि यहां उल्टे पीड़ितों पर ऐक्शन हुआ। एक महिला के दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया गया। जब वह पुलिस थाने पर गई तो उन दोनों के हाथ-पैर बांधे हुए थे। उन्हें धमकाया जा रहा था कि आवाज बंद नहीं किया तो और खराब होगा। अगर यहां पर कानून-व्यवस्था की यह स्थिति है सिर्फ ईश्वर ही इस राज्य को बचा सकते हैं।'

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups