'हिंसा के सुगबुगाहट बा, जंगलराज के आहट बा' ! नेहा राठौर का नीतीश-तेजस्वी पर तंज

Fri, Apr 07 , 2023, 01:00 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

Popular Bhojpuri Villains: 'यूपी में का बा' गाकर सुर्खियों और विवादों में रही सिंगर नेहा सिंह राठौर (Singer Neha Singh Rathore) ने अब बिहार में हुई रामनवमी हिंसा (Ram Navami violence in Bihar) पर तंज करते हुए का बा गाने का नया वर्जन निकाला है. इस गाने में नेहा सिंह बिहार में जंगलराज की आहट की बात कर रही हैं. गाने में नालंदा, सासाराम से लेकर 10 लाख नौकरी के वादे का जिक्र है. साथ में जहरीली शराब (spurious liquor) से मौत को लेकर भी नीतीश-तेजस्वी सरकार (Nitish-Tejashwi government) पर तंज किया गया है.
रामनवमी पर हिंसा को लेकर नेहा ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए अपने गाने में कहा है कि 'रामनवमी के जुलूस में पत्थरबाजी जारी बा, चाचा-भतीजा के चक्की में पीस रहल बिहारी बा... का बा.. बिहार में का बा....चोरी, चकारी, अपहरण, हिंसा के सुगबुगाहट बा, हमरा ता लागत बा भैया जंगलराज के आहट बा...'
उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हमला करते हुए अपने गाने में कहा, 'चच्चा के चरण में भतीजवा के चारों धाम बा, मारे ला छपरा, जले नालंदा, जरत सासाराम बा... बिहार में का बा, 10 लाख नौकरी के वादा भईल रहे चुनाव में एको बहाल निकलल नईखे लइका बाडे़ं तनाव में..., बिहार में का बा.'
लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा, 'अरे आए दिन मजदूर मरेलें जहरीली शराब से, कब ले बेड़ा पार लगइबें गोल-गोल जवाब से, बिहार में का बा..., अरे 15 साल चच्चा रहलें, 15 साल पप्पा तबो न मिटल बेरोजगारी के ठप्पा..., का बा... बिहार में का बा...,  रंगदारी बा.. रंगबाजी बा, गाररी बा, मार बा...गरदा बा... बिहार में का बा?'
जी मीडिया से बात करते हुए नेहा ने बताया कि पहले भी उन्होंने सत्ता से सवाल किया था और आज भी वो सत्ता से सवाल कर रही हैं. उन्होंने कहा, 'मेरा मिजाज बिलकुल भी नहीं बदला है. सरकारों से सवाल पूछना आज के समय में काफी मुश्किल हो गया है. इनकी आदत हो गई है कि सवाल करने पर ये लोग नोटिस भेज देते हैं, जेल भेज देते हैं.'

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups