जयपुर-जोधपुर से निकलेंगे 7 नए जिले, जानिए कैसे एक फैसले से बदलेंगे 3.5 करोड़ राजस्थानियों के पते

Tue, Apr 04 , 2023, 11:58 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

जयपुर : राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) की ओर से बजट सत्र (budget session) के दौरान नए 19 जिलों की घोषणा की गई। नए जिलों के बनने के बाद आमजन की एक्सरसाइज बढ़ने वाली है। आमजन को वोटर आईडी, आधार कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र समेत कई आवश्यक दस्तावेजों में परिवर्तन के लिए मशक्कत करनी पड़ेगी। इसके लिए लोगों को अपनी जेब ढीली करना भारी पड़ेगी, जो उनको महंगी साबित होगी। अनुमान है कि राज्य में नए जिले बनने के बाद 3.5 करोड़ लोगों को दस्तावेज में परिवर्तन करने की परेशानी से जूझना होगा।
आधार कार्ड में नए जिले का बदलाव करना होगा
राजस्थान में नए जिले बनने के बाद क्षेत्रों में जिलों को लेकर परिवर्तन हुआ है। लिहाजा वहां के लोगों को अपने यहां अहम दस्तावेजों पर बदलाव करवाना होगा। इसमें प्रमुख दस्तावेज आधार कार्ड हैं। जो हर तरह की योजनाओं के लिए बहुत आवश्यक है। आधार कार्ड में में परिवर्तन होने के बाद ही अन्य सभी दस्तावेजों में भी परिवर्तन होगा। सूत्रों के अनुसार राजस्व विभाग अगले एक से डेढ़ महीने में नए जिलों के सीमांकन का काम शुरू करेगा। इसके तहत लोकसभा विधानसभा, जिला और संभाग मुख्यालय के संबंध में भी बदलाव किए जाएंगे। जिले में बदलाव होने के साथ ही आमजन को अपने आधार कार्ड में भी नए जिले का परिवर्तन कराना होगा।
इस तरीके से आधार कार्ड में होगा बदलाव
आमजन को आधार कार्ड में पता बदलने के लिए एक घोषणा पत्र (एफिडेविट) बनवाना होगा। जिसमें नए जिले का हवाला देते हुए उसमें संबंधित व्यक्ति को उनके वर्तमान पते को बदलकर नए जिले के अनुसार करवाने का उल्लेख करना होगा। इसी घोषणा पत्र के आधार पर आधार कार्ड में नए जिले के आधार पर परिवर्तन होगा। यह घोषणा पत्र 50 रुपये के स्टांप पर बनाया जाएगा। इसी से ईमित्र के जरिए आधार कार्ड में इसका परिवर्तन हो सकेगा। खास बात यह हैं कि प्रत्येक परिवार के सदस्यों के अलग-अलग स्टांप पेपर लगाने होंगे। यानी परिवार के जितने सदस्य होंगे। उनकी संख्या के आधार पर सभी के 50-50 रुपए के स्टांप पेपर लगाने होंगे।
वोटर आईडी कार्ड में भी होंगे परिवर्तन
आधार कार्ड में एड्रेस परिवर्तन होने के बाद वोटर आईडी कार्ड में भी मतदाता का पता बदला जाएगा। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ प्रवीण गुप्ता के अनुसार जिला बदलने के बाद वोटर कार्ड में भी आसानी से परिवर्तन हो सकेगा। इसके लिए निर्वाचन विभाग काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही जिलों का सीमांकन तय हो जाएगा। उसके बाद निर्वाचन विभाग द्वारा भी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी। नए जिलों के सीमांकन के बाद निर्वाचन विभाग भी अपने सभी आंकड़ों को अपडेट करेगा।
जयपुर और जोधपुर में ऐसे होगा जिले का निर्माण
मुख्यमंत्री के 19 नए जिलों की घोषणा में जयपुर और जोधपुर में 2 जिले बनाए जाने की घोषणा भी शामिल है। जयपुर में उत्तर व दक्षिण के रूप में जिले बनेंगे तो, जोधपुर में भी पूर्व व पश्चिम जिले बनाए जाएंगे। जानकार सूत्रों की माने तो इन जिलों का बंटवारा वैसे ही होगा। जैसे विधानसभा क्षेत्रों का होता है। इस दौरान जयपुर में दो और जोधपुर में भी दो-दो कलेक्टर और दो-दो एसपी नियुक्ति किए जाएंगे। हालांकि इन जिलों में कौन से क्षेत्र शामिल होंगे यह अभी तय नहीं हो पाया है। इसको लेकर रामलुभाया कमेटी की ओर से रिपोर्ट तैयार की जा रही है।
जयपुर में इस तरीके से हो सकता है 2 जिलों का निर्माण
जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण के रूप में घोषित किए गए 2 जिलों में किन क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इसकी रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि जयपुर उत्तर जिले में परकोटा शहर, आमेर, विद्याधर नगर, शास्त्री नगर, बनी पार्क, वैशाली नगर, सीकर रोड, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दिल्ली रोड से सटे क्षेत्र कूकस, अचरोल, जमवारामगढ़ को जयपुर उत्तर जिले में शामिल किया जा सकता है। इसी तरह जयपुर दक्षिण में सी स्कीम, प्रताप नगर, मालवीय नगर, मानसरोवर, महिंद्रा सेज, जगतपुरा, सीतापुरा, चाकसू, बस्सी तक के क्षेत्र को जयपुर दक्षिण जिले में शामिल किया जा सकता है। इसके अलावा दूदू और कोटपूतली को जिला बनाने के बाद जो हिस्सा बचेगा। उसे जयपुर उत्तर व जयपुर दक्षिण के बीच बांटे जाने की संभावना है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups