बंगाल में बवाल के बाद VHP का ऐलान
कोलकाता: हम जहां रहते हैं वहां के संविधान को मानते हैं। हमने रूट पर ही मार्च (march on the route) निकाला। हमने पुलिस और प्रशासन की अनुमति लेकर ही जुलूस निकाला था। जय श्री राम के नारे लगाने (slogans of Jai Shri Ram) गलत नहीं है। अगली बार हम बुलडोजर पर भगवान राम की प्रतिमा (idol of Lord Rama on the bulldozer) रखकर यात्रा निकालेंगे। यह बात हावड़ा में रामनवमी शोभा यात्रा की मुख्य संयोजक और दुर्गावाहिनी दक्षिण बंग की मुखिया ऋतु सिंह (Ritu Singh) ने कही। वहीं पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हुई हिंसा लेकर राज्य में सियासत भी तेज हो गई है। हिंदू संगठनों ने हाई कोर्ट जाने की तैयारी की है। वहीं घटना की जांच एनआईए से कराने की मांग भी की जा रही है।
ऋतु सिंह ने कहा कि हमने गैर कानूनी कुछ भी नहीं किया। राम नवमी पर जुलूस निकालने के लिए अनुमति मांगी गई थी। दो बार पुलिस और प्रशासन के साथ हम लोगों की बैठक हुई। बैठक में बता दिया गया था कि जुलूस में जय श्री राम के नारे लगेंगे।
'10 साल से उसी रास्ते पर निकाल रहे जुलूस'
एक चैनल से बातचीत में हिंदू संगठन की नेता ने कहा, 'क्या सड़क उनकी (मुस्लिमों) है हमारी नहीं है? वहां हिंदु भी रहते हैं। आठ-दस कॉम्प्लेक्स हैं जहां सिर्फ हिंदु रहते हैं। मुस्लिमों की सड़क नहीं है। दस साल से हम उसी रास्ते से जुलूस निकाल रहे हैं।'
'बुलडोजर पर ही विराजेंगे भगवान श्री राम'
ऋतु सिंह ने कहा कि हम डीजे लेकर निकले थे। हमार जुलूस में कहीं बुलडोजर नहीं था। उसके बाद भी हम लोगों को कहा गया कि हम यात्रा में बुलडोजर लेकर गए थे, अगर ऐसा आरोप लग रहा है तो हम इस बार ऐलान करते हैं कि अगली बार की यात्रा में बुल़डोर होगा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर में ही भगवान श्री राम को विराजमान करके यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि हावड़ा हिंसा के मामले में हम सीबीआई और आईएनए की जांच से मांग करेंगे। हाई कोर्ट में याचिका करने जा रहे हैं। वीएचपी की तरफ से राज्यपाल को भी ज्ञापन भी देंगे।
आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू
पिछले कुछ वर्षों से, जब भी पश्चिम बंगाल में किसी भी धार्मिक समारोह या जुलूस को लेकर झड़पें होती हैं, तो अगले कुछ दिनों में जो कुछ भी होता है, वह राजनीतिक घमासान और पैसे खर्च करने वाले एपिसोड की एक श्रृंखला होती है। आश्चर्य की बात नहीं है कि हावड़ा जिले में गुरुवार को रामनवमी के जुलूस को लेकर हुई झड़पें, जो शुक्रवार दोपहर तक जारी रहीं, ने भी इसी तरह की प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने यह स्वीकार करते हुए कि स्थिति को गंभीर होने से पहले नियंत्रण में लाने में राज्य पुलिस की ओर से चूक हुई है, जुलूस के आयोजकों को, जो उनके अनुसार भाजपा के समर्थन हैं, हिंसा के लिए जिम्मेदार ठहराया है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Apr 01 , 2023, 12:01 PM