सागर नगर निगम के पहले चरण में 504 प्रत्याशी चुनाव मैदान में

Tue, Jul 05 , 2022, 10:28 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

394 केंद्रों पर 3 लाख से अधिक मतदाता करेंगे मतदान
सागर, 05 जुलाई (हि.स.)।
नगरीय निकाय निर्वाचन (urban body elections) के तहत सागर जिले में दो चरण में चुनाव संपन्न होगा। प्रथम चरण में बुधवार, 6 जुलाई को मतदान होगा, जिसमें सागर नगर निगम सहित 6 नगरीय निकाय के 120 वार्डो के जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन होगा। इन 120 वार्डों में मतदान के लिए 394 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जहां 3 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 118 मतदान केंद्र संवेदनशील घोषित किए गए हैं, साथ ही 276 मतदान केंद्र सामान्य श्रेणी के रहेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी प्रलय श्रीवास्तव ने बताया कि नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में नगर निगम सागर के 48 वार्डों में 251 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें 2 लाख 22 हजार 584 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इनमें 1 लाख 13 हजार 894 पुरुष, एक लाख 8 हजार 679 महिला एवं 11 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 248 प्रत्याशियों में से 48 वार्ड पार्षद सहित नगर निगम महापौर का चुनाव करेंगे।
नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग
नगर पालिका परिषद मकरोनिया बुजुर्ग में 18 वार्डों के लिए 60 मतदान केंद्रों को तैयार किया गया है। यहां 55,971 मतदाता (voter) अपने मताधिकार का उपयोग कर 70 प्रत्याशियों में से 18 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे। मकरोनिया बुजुर्ग नगर पालिका परिषद में 29,045 पुरुष एवं 26914 महिला मतदाता तथा 10 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
नगर पालिका परिषद रहली
नगर पालिका परिषद रहली के 15 वार्डों में चुनाव के लिए 33 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 25,857 मतदाता मतदान करेंगे और 50 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों का चयन करेंगे। रहली में 13,334 पुरुष एवं 12 ,523 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
नगर परिषद शाहपुर
नगर परिषद शाहपुर के 15 वार्डों के लिए 15 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। जहां 11,112 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर 42 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों का चयन करेंगे, जिसमें 5,727 पुरुष एवं 5,395 महिला मतदाता वोट डालेंगे।
नगर परिषद बिलहरा
नगर परिषद बिलहरा के 15 वार्डों के लिए 17 मतदान केंद्र तैयार किए गए हैं, जिसमें 12,316 मतदाता मतदान करेंगे और 39 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों का चयन करेंगे । इस क्षेत्र में 6,615 पुरुष एवं 5,700 महिला एवं एक अन्य मतदाता शामिल है।
नगर परिषद सुरखी
नगर परिषद सुरखी के 15 वार्डों के लिए 18 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिसमें 13,100 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। ये सभी मतदाता 49 प्रत्याशियों में से 15 वार्ड पार्षदों को चुनेंगे। नगर परिषद सुरखी में 6,946 पुरुष एवं 6,151 महिला तथा 3 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे।
इस प्रकार नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में 6 जुलाई को 3 लाख 40 हजार 950 मतदाता मतदान करेंगे, जिसमें 1 लाख 75 हजार 563 पुरुष 1 लाख 65 हजार 362 महिला एवं 25 थर्ड जेंडर अन्य मतदाता शामिल है। वे अपने मताधिकार का प्रयोग कर नगर निगम सागर के महापौर सहित 120 जनप्रतिनिधियों का चयन करेंगे।
संवेदनशील मतदान केंद्र
नगरीय निकाय निर्वाचन के प्रथम चरण में 394 मतदान केंद्रों में से 118 संवेदनशील मतदान केंद्र घोषित किए गए हैं, जिनमें सागर नगर निगम के 251 मतदान केंद्रों में से 80 मतदान केंद्रों को संवेदनशील है। मकरोनिया, रहली, बिलहरा में 8-8 , शाहपुर में 4 एवं सुरखी में 10 मतदान केंद्रों को संवेदनशील मतदान केंद्र (sensitive polling station) का दर्जा दिया गया है। 276 मतदान केंद्र सामान्य मतदान केंद्र की श्रेणी में रहेंगे। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups