मुंबई, 10 अप्रैल (हि.स.)। शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) ने आईएनएस विक्रांत युद्धपोत के नाम पर चंदा एकत्र करने के मामले को लेकर भाजपा नेता किरीट सोमैया और उनके पुत्र नील पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिता-पुत्र दोनों फरार हैं। मुझे लगता है कि किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) भूमिगत हो गए हैं। वे जवाब नहीं दे रहे हैं लेकिन उनको हिसाब तो देना ही होगा।
रविवार को संजय राऊत के कहा कि मुझे नहीं पता कि पुलिस ने क्या समन भेजा है लेकिन पता चला है कि जवाब दर्ज कराने के लिए समन भेजा गया है। उन्होंने कहा कि आईएनएस विक्रांत के नाम पर लोगों से चंदे के नाम पर करोड़ों रुपये वसूलने वाले दोनों पिता-पुत्र पुलिस के सामने जाने से डर रहे हैं। इसलिए वह गिरफ्तारी से पहले जमानत के लिए कोर्ट गए हैं लेकिन जब उन्होंने किया नहीं तो डर क्यों? ये आपकी भाषा है ना? राऊत ने कहा कि मंदिर में रखी दान पेटी का हिसाब चैरिटी कमिश्नर को देना होता है। इसलिए चैरिटी कमिश्नर (charity commissioner) को भी उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। उनकी अनुमति के बिना इस तरह धन एकत्र नहीं किया जा सकता है। राऊत ने कहा कि आपने आईएनएस विक्रांत के नाम पर लोगों से पैसा इकट्ठा किया और 58 करोड़ रुपये जुटाए। यह पुलिस की जांच का हिस्सा है। देश, ईश्वर और धर्म एक हैं। यह देश के लिए एकत्र किया गया धन था। आपको इसका हिसाब देना ही होगा। आपने उस पैसे को इकट्ठा करके पचा लिया और अब डकार ली है। अब आपका ऑपरेशन तो करना ही पड़ेगा।
शिवसेना के मुखपत्र सामना में भी राऊत ने अपने रोखठोक लेख के माध्यम से सोमैया पर निशाना साधा है। साथ ही उन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर भी सवाल उठाए हैं। राऊत के अनुसार भाजपा के महात्मा किरीट सोमैया दूसरों के भ्रष्टाचार (Corruption) के मामले रोज खोलते हैं। ईडी और सीबीआई की धमकी देते हैं। लेकिन ''विक्रांत'' युद्धपोत को बचाने के लिए उन्होंने लोगों से भारी मात्रा में पैसा एकत्र किया। उस धन का दुरूपयोग किया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। इस धोखाधड़ी का दायरा बहुत बड़ा है। केंद्रीय जांच एजेंसियां (central investigative agencies) को ऐसा क्यों नहीं लगता कि वे खुद आगे आकर इस मामले की जांच करें।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Apr 10 , 2022, 03:15 AM