सत्ता के लिए पेन ड्राइव एकत्रित मत कीजिए, विपक्ष पर जमकर बरसे मुख्यमंत्री ठाकरे

Fri, Mar 25 , 2022, 09:10 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मंत्री नवाब मलिक का खुलकर किया समर्थन
महानगर संवाददाता
मुंबई।
अंतिम आठवडा प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस को निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले राम मंदिर के नाम पर वोट मांगे, अब क्या वह दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के नाम पर वोट मांगने की तैयारी कर रही है? फडणवीस के लगातार पेन ड्राइव बम (pen drive bomb) फोड़ने पर ठाकरे ने कहा कि सत्ता चाहिए तो पेन ड्राइव एकत्रित मत कीजिए।
पहले क्या कर रही थी केंद्रीय एजेंसी?  
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे आलोचना और बदनामी से डरते नहीं हैं, लेकिन यह किस स्तर पर जा रहा है? आरोपों में कोई तथ्य तो होना चाहिए। कोई नेता चार से पांच बार चुनकर आता है, मंत्री बनता है, तब केंद्रीय मशीनरी को जानकारी नहीं थी? क्या वह खोखली हो गई थी? केंद्रीय एजेंसी (central agency) क्या ताली बजाने, थाली बजाने, दीए जलाने का काम कर रही थी? यह एजेंसी एक बाण है। इसे अस्त्र के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। जानकारी देने वाले तुम, आरोप लगाने वाले तुम। यह ईडी है या घरघडी।  विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस को ईडी, सीबीआई में भर्ती हो जाना चाहिए, इससे केंद्रीय जांच एजेंसियों को मदद मिली जाएगी।
अब हम दाऊद के पीछे चल पड़े
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्या आपने दाऊद शू की एजेंसी ले रखी है? पहले राम-राम कर वोट मांगे गए, अब दाऊद-दाऊद कर रहे हैं। दाऊद कहां हैं? पहले कहा गया कि दाऊद को पकड़कर लाएंगे, अब हम उसके पीछे चल रहे हैं। क्या अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ने ओसामा बिल लादेन के नाम पर वोट मांगे थे? उन्होंने घर में घुसकर लादेन को मारा। इतनी हिम्मत होनी चाहिए। हम देशद्रोहियों के खिलाफ है। वे नवाब मलिक का इस्तीफा मांगते हैं, इसके पहले क्या हुआ। अफजल गुरु की फांसी की सजा की मांग करने वाली महबूबा मुफ्ती के साथ सरकार बनाई। किस-किस से इस्तीफा मांगोगे? मैं कट्टर हिंदुत्वादी हूं और रहूंगा, मेरे विचार नहीं बदले हैं।
चाहे तो मुझे जेल में डाल दो
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरे परिवार की बदनामी करने की कोशिश की जा रही है। मैं घबराता नहीं हूं। क्या मैंने आपके परिवार की बदनामी की है ? चलो में आपके साथ आता हूं, मुझे जेल में डाल दो। मैं जेल जाने को तैयार हूं। वर्ष 2014 में आपने युति तोड़ी थी, तब भी हिंदू था, आज भी हूं। मैं जेल जाकर अपने शिवसैनिकों की जवाबदारी लेने को तैयार हूं। कुछ लोग मशीनरी के दलाल हैं या प्रवक्ता हैं क्या? अनिल देशमुख, नवाव मलिक, अनिल परब, किशोरी पेडणेकर जेल जाएंगे, ये क्या है? मुंबई महानगर पालिका के घोटाले की बात करते हैं, पिंपरी चिंचवड मनपा में हुए घोटाले को पकड़ा ना। आप हमारे परिवार की जो बदनामी कर रहे हैं, यह बहुत निंदनीय और गलत हरकत है। एक दूसरे के परिवार की बदनामी करना एक प्रकार की विकृति है।
...तब बैठे होते मलिक, देशमुख के साथ  
फडणवीस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक वक्त ये मान भी लिया जाए कि हम भ्रष्टाचारी है, दाऊद के लोग हैं, लेकिन जिस सुबह आपने अजित पवार के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी, अगर वह सरकार टिकी रहती तो अनिल देशमुख, नवाब मलिक आपके बगल में मंत्री बनकर नहीं बैठे होते? ईडी की तरफ से मनी लॉड्रिंग नहीं, ह्यूमन लॉड्रिंग (human laundering) का काम शुरु है। हर्षवर्धन पाटिल का कहना है कि पहले उन्हें नींद नहीं आती थी, अब भाजपा के साथ जाकर उन्हें नींद आने लगी है। क्या आपके पास कोई नींद की दवा है? आज हमने यदि आपके दुपट्टे को गले में डाला होता, तो क्या आप ये करते क्या?और आरोप लगाते ?
देश में अघोषित इमरजेंसी
ठाकरे ने कहा कि वे मुझसे पूछते रहते हैं कि आप बाला साहेब ठाकरे को क्या जवाब देंगे? लेकिन मैं आपसे पूछता हूं कि जिन बाला साहेब ठाकरे ने आपको बचाया, उन्हें आप क्या जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने जब देश में इमरजेंसी लगाई तो पहले इसकी घोषणा की थी, लेकिन मौजूदा हालत में देश में अघोषित इमरजेंसी लागू है।
पकी सरकार में हुई लांबे की नियुक्ति
मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) के महाराष्ट्र को मद्यराष्ट्र बता रहा है। देश में एक लाख जनसंख्या में सबसे कम शराब की दुकानें महाराष्ट्र में है, लेकिन पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में क्या हो रहा है, यह भी तो देखिए। ठाकरे ने कहा कि विपक्ष ने मुदस्सिर लांबे का मुद्दा उठाया। इसी लांबे के साथ आपकी तस्वीर भी सामने आई। उसकी नियुक्ति आपके सरकार के कार्यकाल में हुई थी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups