Source : Hamara Mahanagar Desk
पुणे। पहली बार भारत के चुनाव आयोग (Election commission) ने 'मेरा वोट, मेरा भविष्य- एक वोट की शक्ति' विषय पर मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता का आयोजन किया है। इससे पहले इसकी समय सीमा 15 मार्च थी। लेकिन अब इसे और आगे तक बढ़ा दिया गया है। देश के चुनाव आयोग ने 'मेरा वोट, मेरा भविष्य-एक वोट की शक्ति' की केंद्रीय अवधारणा पर पांच प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया है। इस प्रतियोगिता में ई-सर्टिफिकेट से लेकर 2 लाख रुपए तक के आकर्षक पुरस्कारों की भी घोषणा की गई है। चूंकि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कोई आयु सीमा नहीं है, प्रतियोगियों को वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर पंजीकरण करना चाहिए और अपनी प्रविष्टियाँ वोटर-contest@eci.gov.in पर जमा करनी चाहिए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं प्रमुख सचिव श्रीकांत देशपांडे ने कहा कि ई-मेल भेजते समय प्रतियोगिता के नाम एवं वर्ग का उल्लेख विषय में किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में क्विज, स्लोगन, गीत गायन, वीडियो मेकिंग और ग्रैफिटी प्रतियोगिता सहित 5 प्रकार की प्रतियोगिताएं शामिल हैं। देशपांडे ने प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभागियों से भाग लेने और इसे और अधिक लोकतांत्रिक बनाने की अपील की है क्योंकि भारत के चुनाव आयोग ने समय सीमा बढ़ा दी है।
शासकीय छात्रावास सामाजिक न्याय विभाग को सौंपने का आदेश
जिला आयुक्त डॉ. राजेश देशमुख ने आदेश दिया है कि कोरोना कैदियों की जेल का अस्थायी आवंटन मेधावी लड़कियों के लिए सरकारी छात्रावास और यरवदा में मेधावी लड़कों के लिए कोविड केयर सेंटर के रूप में सहायक समाज कल्याण आयुक्त को सौंपा जाए। मेधावी बालक-बालिकाओं के लिए सरकारी छात्रावासों की क्षमता 100 है।
Wed, Mar 16 , 2022, 10:24 AM