Cannabis Smugglers Arrested: अल्मोड़ा में 11 लाख रुपए मूल्य के गांजा के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

Fri, Jan 16 , 2026, 03:08 PM

Source : Uni India

अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में पुलिस और विशेष अभियान समूह (SOG) की टीम ने लगभग 45 किलोग्राम गांजा के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार (Cannabis Smugglers Arrested) किया है। तस्कर तेजपत्ता के नाम पर पुलिस को भ्रमा रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देवेन्द्र पींचा ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन (***** Free Devbhoomi Mission) के तहत अल्मोड़ा जिले के सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करों (drug traffickers) के खिलाफ सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम में गुरुवार रात को एसओजी निरीक्षक भुवन चन्द्र जोशी एवं थानाध्यक्ष सल्ट कश्मीर सिंह के नेतृत्व में एसओजी और सल्ट पुलिस द्वारा कटपतिया तिराहे के पास सघन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान कार को रोक कर जांच की गई। उसमें से 44.930 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने पांच वाहन सवारों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना सल्ट में धारा-8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। कार को जब्त कर लिया गया है।

बरामद गांजा की कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी बरामद गांजा को मंगरु से काशीपुर की ओर ले जा रहे थे। श्री पींचा के अनुसार आरोपियों ने पहले पुलिस को भरमाने के लिए बताया कि वह तेजपत्ता का कारोबार करते हैं और उसे बेचने के लिए ले जा रहे हैं। अब पुलिस पता लगा रही है कि बरामद गांजा को कहां कहां से जुटाया गया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अंगद सिंह निवासी कचनाल गाजी निकट उजाला अस्पताल, काशीपुर, ऊधमसिंहनगर, अमन जाटव निवासी आदर्श नगर, अम्बेडकर पार्क, थाना कुण्डा, जिला ऊधमसिंहनगर, अजीत सिंह उर्फ अज्जू निवासी कचनाल गाजी पहाड़ी, नजदीक उजाला अस्पताल, काशीपुर, ऊधमसिंहनगर, अजय सिंह उर्फ अज्जी निवासी वार्ड संख्या- 01 रम्पुरा, शांतिनगर कॉलोनी मानपुर, ऊधमसिंहनगर और हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी निवासी रम्पुरा लाइन पार, सरकारी स्कूल के पास, काशीपुर ऊधमसिंहनगर है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups