Breaking News: देश प्रदेश की खबरें ! गांजे की खेती के आरोप में किसान गिरफ्तार, सड़क हादसे में बीकॉम के दो छात्र घायल; बैतूल के एडीजे तपेश कुमार दुबे का आकस्मिक निधन

Thu, Nov 06 , 2025, 12:05 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

National and State News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक किसान के खेत में छापा मारकर गांजे के हरे पेड़ जब्त किए हैं। सभापुर कोतवाली पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चकरा गांव पहुंच कर अजय कुशवाहा की अहरी में लगे गांजे के हरे पेड़ जब्त किए। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी खेत मालिक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रतिबंधित ई-सिगरेट बेचने के आरोप में दो दुकानदार गिरफ्तार
 राजस्थान में जैसलमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रतिबंधित ई-सिगरेट और हुक्का फ्लेवर बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में ई- सिगरेट और प्रतिबंधित सामग्री बरामद करके दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक शिवहरे ने गुरुवार को बताया कि पुलिस दल ने सोनार किले के ऊपर स्थित दो अलग-अलग दुकानों पर छापा मारा। इस दौरान एक दुकानदार को पकड़ा, उसके पास से नौ ई-सिगरेट और सात शीशियां इलेक्ट्रॉनिक-सिगरेट रिफिल फ्लेवर के साथ ही तम्बाकू युक्त हुक्का फ्लेवर भी बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि दूसरे मामला भी सोनार किले का है, जहां एक अन्य दुकानदार से 22 ई-सिगरेट बरामद की गयीं। दोनों दुकानदारों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के खिलाफ इलेक्ट्रानिक सिगरेट (प्रतिषेध) अधिनियम, 2019 और राजस्थान धूम्रपान निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सड़क हादसे में बीकॉम के दो छात्र घायल
 उत्तराखंड के चंबा में पुलिस लाइन और श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय परिसर के बीच गुरुवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में बीकॉम के दो छात्र घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक यूटिलिटी वाहन और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।
घायलों की पहचान बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र आदित्य पांडेय, निवासी बनारस और द्वितीय वर्ष के छात्र राज, निवासी बिहार, के रूप में हुई है। दोनों छात्र एसआरटी कैंपस बादशाहीथौल में बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं। हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दोनों छात्रों को जिला अस्पताल टिहरी पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

एडीजे तपेश कुमार दुबे का आकस्मिक निधन
 मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में पदस्थ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश (एडीजे) तपेश कुमार दुबे के आकस्मिक निधन से जिले भर में शोक का वातावरण है।
आमला न्यायालय में पदस्थ श्री दुबे कल ग्राम लादी में निरीक्षण दौरे पर गए थे, इसी दौरान अचानक हृदयाघात से उनका निधन हो गया। वे अपने कार्य के प्रति निष्ठा और सरल स्वभाव के लिए जाने जाते थे। जानकारी के अनुसार, दौरे के बीच अचानक उन्हें सीने में दर्द और बेचैनी महसूस हुई। तत्काल चिकित्सकों को बुलाया गया, लेकिन प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। उनके निधन की खबर से न्यायालयीन और प्रशासनिक अधिकारी स्तब्ध रह गए। एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया ने इसे न्यायिक सेवा के लिए अपूरणीय क्षति बताया।

दो पक्षों में विवाद, आधा दर्जन घायल
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में खेत में घुसी एक भैंस को निकालने को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया, जिसमें लगभग आधा दर्जन लोग घायल हो गए। दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर सुल्तानगंज पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया है। कल शाम हुई इस मारपीट में पिता-पुत्र को सिर, हाथ और कमर में चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सागर रेफर किया गया। श्यामराज सिंह राजपूत, थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों पक्षों की शिकायत पर सुल्तानगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल घायलों का इलाज कराया जा रहा है और घटनास्थल पर बयान दर्ज किये गए हैं।

बहराइच में पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के रूपईडीहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार रात एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिनमें दो को घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बीते दो नवम्बर को ग्राम कोदरैला और नौव्वागांव में हुई चोरी की घटनाओं में शामिल आरोपी पटना कॉलोनी की ओर से चिकनिया रोड होते हुए ग्राम सहाबा के पास आने वाले हैं। इस सूचना पर क्षेत्राधिकारी नानपारा के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी की। इसी दौरान एक ईको वैन पटना कॉलोनी की ओर से आती दिखाई दी। पुलिस ने जैसे ही वैन को रोकने का प्रयास किया तो उसमें सवार दो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जबकि दो आरोपी मौके से भागने लगे। जवाबी फायरिंग में मुनौव्वर और जोखे के पैरों में गोली लगी और वे गिर पड़े। दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चर्दा भेजा गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया।

मुरादाबाद में दबंगों ने युवक को गोली मारी,मौत
उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद जिले के मझोला क्षेत्र में दो माह पूर्व बहन को उठाकर अपने साथ ले जाने के आरोपी दबंगों ने बीती रात युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइन पार मंडी समिति के समीप प्रीतम नगर निवासी नेकपाल (21) की बुधवार रात लगभग नौ बजे दुस्साहिक तरीके से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सूचना मिलने पर संबंधित थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया। मृतक के भाई गगन की तहरीर के आधार पर हत्या के नामजद आरोपी अमन और राजा समेत चार लोगों के ख़िलाफ़ रिपोर्ट दर्ज़ कराई है। उन्होने बताया कि हत्याकांड में नामजद मुख्य आरोपी अमन लगभग दो माह पूर्व मृतक की बहन को उठाकर ले गया था। 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
राहुल पर फिर बिफरे केशव प्रसाद मौर्या, कहा- राहुल हैं कांग्रेस के बहादुरशाह ज़फ़र! पूरी पार्टी निपटा कर ही दम लेंगे ; अखिलेश पर भी साधा निशाना 
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान दर्ज, मैथिली ठाकुर अलीनगर के मतदान केंद्रों का दौरा करती हुईं आईं नजर
PM Modi’s Message To Bihar’s Voters: पहले चरण का मतदान जारी, पहले मतदान, फिर जलपान!  बिहार में पहली बार वोट देने वालों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
Super Moon : आसमान में रात भर दिखेंगे चमत्कार, चाँद के साथ होंगी अजीबोगरीब चीज़ें; आप भी 'इस' समय देखेंगे सब कुछ!
IMD Weather Update: महाराष्ट्र फिर बड़ी मुसीबत में, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 10 ज़िले हाई अलर्ट !

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups