बरेली में एक लाख का ईनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में ढेर! बड़ी मात्रा में कारतूस, पिस्टल, मैगजीन, मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी बरामद

Thu, Oct 09 , 2025, 12:33 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली जिले की पुलिस (Police in Bareilly district) ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के साथ संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार तड़के एक शातिर बदमाश को मार गिराया। मारे गये बदमाश की गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का ईनाम घोषित था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि आज तड़के नैनीताल रोड बिलवा पुल (Bilwa Bridge on Nainital Road) पास मुठभेड़ में एक लाख का इनामी (Bonfired Criminal Arrested) डकैत शैतान उर्फ इफ्तेखार उर्फ सोल्जर को मार गिराया गया है। मारे गये बदमाश के पास से बड़ी मात्रा में कारतूस, पिस्टल, मैगजीन, मोटरसाइकिल, मोबाइल और नकदी बरामद की गयी है।

उन्होने बताया कि इस ऑपरेशन में एसओजी के साथ तीन थानों की पुलिस शामिल थी। मारा गया डकैत थाना बिथरी चैनपुर में विभिन्न मामलों में वांछित था। उस पर सात जिलों में 19 मुकदमे पूर्व से दर्ज़ हैं। इसमें हत्या सहित डकैती के चार मुकदमे शामिल हैं। 2012 में शैतार बाराबंकी में पुलिस हिरासत से फरार हुआ था जिसे आठ साल बाद पकड़ा गया था। 2006 में थाना फरीदपुर पचौमी मन्दिर के पुजारी की हत्या सहित डकैती में शामिल था।

मुठभेड़ में एसओजी का हेड कॉन्स्टेबल राहुल गोली लगने से घायल हो गया है। शैतान के पास से एक पिस्टल 32 बोर, 2 मैगजीन, 17 जिंदा कारतूस 32 बोर, 28 हजार रुपये, मोबाइल के अलावा बगैर नंबर की मोटरसाइकल बरामद हुई है। उसका साथी अंधेरे और जंगल का लाभ उठाते हुए फरार हो गया। 

शैतान नामक बदमाश दर्जनों नाम व पते रखकर पुलिस को गुमराह करता था। इसका नाम पता - इफ्तेखार उर्फ धूम उर्फ लडडे उर्फ सोल्जर उर्फ लोधा उर्फ शैतान उर्फ शाकिर उर्फ रोहित पुत्र सादिक उर्फ साबिक निवासी बरी चौक कादरगंज रोड कासगंज हाल पता जगत बट्टा ग्राम भूपखेड़ी थाना टीला मोड़ जनपद गाज़ियाबाद है। फरार दूसरे बदमाश की तलाश में काबिंग जारी है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups