दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर: मोदी

Wed, Mar 02 , 2022, 05:40 AM

Source : Uni India

गाजीपुर 02 मार्च (वार्ता) कानून व्यवस्था के मुद्दे पर विपक्ष खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) को घेरते हुये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा कि 2017 से पहले दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के कार्यकाल में घुटनों पर हैं। पहले की सरकारों में व्याप्त दहशत की जगह आज गरीबों के कल्याण ने ले ली है। गाजीपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुये श्री मोदी ने बुधवार को कहा “ परिवारवादियों के राज में क्या कुछ नहीं हुआ। इन घोर परिवारवादियों ने हमारे दलित भाई बहनों की बस्तियां जलाई थी। गाजीपुर के लोग वो दौर भी नहीं भूले जब हमारे एक होनहार साथी कृष्णानंद राय को गोलियों से छलनी कर दिया गया था।”
उन्होने कहा कि दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर हैं। पहले की सरकारों के समय जो दहशत थी, उसकी जगह अब गरीबों के कल्याण ने ले ली है। उन्होने कहा कि परिवारवादियों ने अपने स्वार्थ में इस पुण्य क्षेत्र की पहचान बदलकर रख दी थी। परिवारवादियों के शासन में यहां की पहचान माफिया और बाहुबली बन गए थे। ये पहचान बदलने वालों को सजा देने का ये मौका है। आपको वोट देकर सजा देनी है।
श्री मोदी ने कहा कि यूपी के विकास के लिए डबल इंजन सरकार को आपका एक-एक वोट नई ऊर्जा देगा। आपका एक-एक वोट उन घोर परिवारवादियों को भी करारा जवाब देगा जिन्होंने इस क्षेत्र को इतने दशकों तक विकास से वंचित रखा।
उन्होने कहा कि अब तक हुये पांच चरणों के मतदान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में उमड़े जनसमर्थन से भाजपा की सरकार बनना तय हो चुका है मगर रिकार्ड जीत दिलाने के लिए एक एक वोट जरूरी है। यह एक एक वोट उन घोर परिवार वादियों को करारा जवाब देगा जिन्होने दशकों से इस उपजाऊ धरती को विकास से वंचित रखा। परिवारवादियों ने गाजीपुर की पहचान माफ‍िया और बाहुबली की बना दी थी। यह पहचान बदलने का मौका है। गाजीपुर के लोग इन परिवारवादियों को सत्‍ता से बाहर रखने के लिये भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देंगे।
प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाते हुये कहा कि गाजीपुर का विकास सरकार की प्राथमिकता थी और रहेगी। यहां के लोगों की कनेक्टिविटी की समस्या के निदान के लिये सरकार प्रयासरत है। इस दिशा में पूर्वांचल एक्‍सप्रेस वे पर काम भी शुरू हो चुका है जबकि गाजीपुर को काशी से जोड़ने के लिए हाइवे का निर्माण कराया गया है वहीं गाजीपुर को बलिया, आजमगढ़ और बिहार के बक्‍सर से जोड़ने का ऐसा ही काम चल रहा है।
उन्होने कहा कि घोर परिवारवादियों को सुख चैन की जिंदगी बिताने की आदत है। महंगी गाड़ियों में घूमने वाले और शान शौकत भरा जीवन गुजारने वाले गरीब का दर्द महसूस नहीं कर सकते। जिनको चूल्‍हे के धुएं से तकलीफ होती है, वे गरीब माता बहनों का दर्द नहीं समझ आता। भाजपा सरकार ने इस दर्द को करीब से जाना है और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से खासकर किसान और गरीबों को लाभान्वित किया है।
प्रधानमंत्री ने चेतावनी भरे लहजे में कहा “ आज भी इनकी नजर आपके विकास के लिए आए पैसों पर है। इसलिए आपको इन परिवारवादियों से सावधान रहना जरूरी है। गरीब के घर में बीमारी आ जाए तो इलाज का खर्च परिवार की कमर तोड़ देता है। हमने गाजीपुर के सवा दो लाख से अधिक गरीब परिवारों को आयुष्‍मान भारत का सुरक्षा चक्र दिया है। लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सुविधा मिले इसके लिए पूर्वांचल में मेडिकल कालेजों की संख्‍या बढ़ाई है। महर्षि विश्‍वामित्र कालेज भी खोला गया। ”
उन्होने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने जहां मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध करा कर कई जाने बचायी वहीं डबल इंजन सरकार इस कठिन समय में उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दे रही है। परिवा‍रवादियों की सरकार होती तो गरीब दाने दाने को तरस जाते क्योंकि राशन उनके पेट में चला जाता। गाजीपुर के पांच लाख किसानों को पीएम किसान सम्‍मान निधि का लाभ मिल रहा है।
मोदी की सभा में मनोज सिन्हा को ढूंढती रही हजारों निगाहें
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को यहां हुयी चुनावी जनसभा में हिस्सा लेने आये हजारों लोगों की निगाहें पूर्व सांसद और जम्मू कश्मीर के लेफ्टिनेंट गर्वनर मनोज सिन्हा को मंच पर तलाशती रही।
श्री माेदी ने लोगों की चाहत को भांपते हुये अपने संबोधन की शुरुआत में ही मनोज सिन्हा का नाम लेकर गाजीपुर की धरती पर उनका सम्मान किया। उन्होने कहा “ “ गाजीपुर ने देश को एक ऐसा रतन दिया है जो देश के मणि मुकुट की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।” इतना सुनते ही उपस्थित भीड़ जयकारे के साथ अपने नेता का अभिनंदन किया। पिछले आठ साल के दौरान श्री मोदी चौथी बार गाजीपुर आये थे। उनकी सभा में पहली बार मनोज सिन्हा की नामौजूदगी लोगों को सालती रही।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 के बाद से नरेंद्र मोदी का गाजीपुर में यह चौथा जनसभा कार्यक्रम था। इसके पूर्व तीनों बार गाजीपुर के जननेता मनोज सिन्हा मंच पर मौजूद रहते थे, जिन्हें देखते ही भीड़ उत्साहित हो जाया करती थी। खासकर मनोज सिन्हा कभी उत्तेजित भीड़ को शांत कराने तो कभी शांत भीड़ को जयकारे लगाने के लिए भी याद किए जाते रहे। ऐसे में मनोज सिन्हा का अभाव लोगों को अखरता रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने भाषण की शुरुआत गाजीपुर में जन्मे परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद को नमन कर की। उन्होने कहा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद की पत्नी वीर नारी रसूलन बीबी मुझे गुजरात पहुंचकर आशीर्वाद दे चुकी हैं। आज मैं उनके आशीर्वाद की कृपा से देश सेवा कर पाता हूं।

 

घोर परिवारवादियों ने दलित भाई-बहनों की बस्तियां जलाई थीं।

हमारे साथी कृष्णानंद राय जी को गोलियों से छलनी कर दिया गया था।

दंगों के दौरान खुली जीप में घूमने वाले आज घुटनों पर हैं।

पहले की सरकारों के समय जो दहशत थी, उसकी जगह अब गरीबों के कल्याण ने ले ली है।

- पीएम @narendramodi pic.twitter.com/IVppnCVrWU

— BJP (@BJP4India) March 2, 2022

 

 

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups