15 लाख मतदाता करेंगे 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
झांसी, 20 फरवरी(हि. स.)। विधानसभा चुनाव 2022 (Assembly election 2022) के तीसरे चरण में रविवार को झांसी (Jhansi) जिले की चार विधानसभाओं के 1735 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपनी पत्नी के साथ पहला मत डाला। जिले की चारों विधानसभाओं के कुल 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 15 लाख 11425 मतदाताओं के हाथ में है।
महानगर के बीचोंबीच इलाइट चैराहे के समीप सीपरी रोड पर स्थित हाफिज सिद्दीकी इण्टर कॉलेज में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना (Shivhari Meena) ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। साथ ही सेल्फी पॉइन्ट पर पहुंचकर फोटो भी खिंचाया।
जिले की झांसी सदर, बबीना, मऊरानीपुर व गरौठा विधानसभा के कुल 47 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने के लिए चारों विधानसभाओं के कुल 1735 मतदान केंद्रों पर मतदान रविवार सुबह 7 बजे से शुरू हो गया। शहर व ग्रामीण क्षेत्र में शुरू हुए मतदान में कहीं-कहीं ईवीएम में गड़बड़ी की सूचना भी मिली जिसके चलते देर से मतदान शुरू हो सका।
चारों सीटों के लिए हो रहे मतदान में 8 लाख 5358 पुरुष, व 7 लाख 6077 महिलाएं मतदान करेंगी। इसके अलावा 90 थर्ड जेंडर के मतदाता भी मतदान करेंगे। कुल मतदाताओं में 18 से 19 वर्ष के बीच प्रथम बार मतदान करने वाले 17985 मतदाता शामिल होंगे, जो पहली बार लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपनी आहुति देकर स्वच्छ व ईमानदार छवि के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। वही बुजुर्ग मतदाताओं में 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के 16353 मतदाता भाग लेंगे। इसके अलावा 11478 दिव्यांगजन इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करने में अहम भूमिका निर्वहन करेंगे। जिले के 900 पोलिंग स्टेशन पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
साथ ही शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल व अर्ध सैनिक बल की व्यवस्था की गई है। उधर देर रात तक जिला निर्वाचन अधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक घूम घूम कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Feb 20 , 2022, 10:04 AM