उ प्र में तीसरे चरण का मतदान शुरु, 16 जिले की 59 सीटों पर पड़ रहे वोट

Sun, Feb 20 , 2022, 09:51 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

-2.16 करोड़ मतदाता करेंगे 627 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
-चुनाव आयोग के निर्देश पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध, मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बल तैनात
लखनऊ, 20 फरवरी (हि.स.)।
उत्तर प्रदेश (Up) में 18वीं विधानसभा (18th Assembly) के लिए हो रहे चुनाव (Election) में तीसरे चरण के 16 जिलों की 59 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान प्रारम्भ हो गया। मतदान शाम सात बजे तक जारी रहेगा। तृतीय चरण में 97 महिला प्रत्याशी समेत कुल 627 उम्मीदवार चुनाव मैंदान में हैं। करीब 2.16 करोड़ मतदाता आज इन सभी उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं। लगभग 866 कंपनी अर्धसैनिक बल को पोलिंग बूथ के अलावा अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किया गया है। 50 प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए सीधी निगाह रखी जाएगी। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है वहां वीडियो कैमरे की व्यवस्था की गई है।
2235 सेक्टर और 273 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात (2235 Sector and 273 Zonal Magistrate posted)
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के अनुसार मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये चुनाव आयोग द्वारा 52 सामान्य प्रेक्षक, 16 पुलिस प्रेक्षक तथा 19 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं। इसके अलावा 2235 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 273 जोनल मजिस्ट्रेट, 832 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 3069 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। मतदान पर पर्यवेक्षण हेतु प्रत्येक जनपद के 50 प्रतिशत मतदेय स्थलों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।
तृतीय चरण में कुल 25794 मतदेय स्थल (A total of 25794 polling places in the third phase)
श्री शुक्ला ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान में 2.16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 1.16 करोड़ पुरुष, 0.999 करोड़ महिला और 1060 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इस चरण में मतदान के लिये 15,557 मतदान केंद्र और 25,794 मतदेय स्थल बनाये गये हैं। इनमें 641 आदर्श मतदान केंद्र हैं। चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये कुल 1,23,411 मतदान कार्मिक लगाये गये हैं।
कोविड प्रोटोकाल के तहत हो रहा मतदान (Voting is being held under the Kovid protocol)
श्री शुक्ला ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत मतदान के समय मतदेय स्थलों पर थर्मल स्कैनर, हैण्ड सैनीटाइजर, ग्लव्स, फेस मास्क, फेस शील्ड, पीपीई किट, साबुन, पानी आदि की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मतदाताओं की सुविधा हेतु वोटर गाइड का भी वितरण किया गया है। इसमें कोविड-19 से सम्बन्धित डूज एण्ड डोण्ट्स का भी उल्लेख किया गया है।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार कोविड-19 के दृष्टिगत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1250 तक रखने के निर्देश दिये गये हैं। सभी मतदेय स्थलों पर रैम्प, शौचालय तथा पीने के पानी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारियों को दिये गये हैं। मतदान की अवधि में सभी बीएलओ को निर्देश दिये गये हैं कि वे मतदाता सूची के साथ हेल्पडेस्क पर उपस्थित रहेंगे एवं आने वाले मतदाताओं की सहायता करेंगे। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए मतदान करने की अपील भी की है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups