अमेरिकी अप्रवासन नीतियों के आगे मोदी सरकार का आत्मसमर्पण : डॉ.अखिलेश

Sun, Feb 09 , 2025, 08:42 PM

Source : Uni India

पटना. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह (Dr Akhilesh Prasad Singh) ने आरोप लगाते हुये कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) का अमेरिका से प्रवासी भारतीयों के अमानवीय तरीके से भारत भेजे जाने के मुद्दे पर मौन साध लेने से लगता है कि उनकी सरकार ने अमेरिकी अप्रवासन नीतियों के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है।

अप्रवासी भारतीयों के साथ अमेरिकी सरकार के अमानवीय व्यवहार और उन्हें जबरन बेड़ियों में जकड़कर मालवाहक विमानों से भारत लाने की प्रक्रिया पर डॉ. अखिलेश के नेतृत्व में रविवार को इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेसजनों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ व्यापक विरोध प्रदर्शन किया और श्री मोदी तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का पुतला दहन किया।

विरोध प्रदर्शन और पुतला दहन के बाद प्रदेश डॉ.अखिलेश ने आरोप लगाते हुये कहा कि देश के कमजोर नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) सरकार के मुखिया श्री मोदी का अमेरिका से अप्रवासी भारतीयों के अमानवीय तरीके से भारत भेजे जाने के मुद्दे पर मौन साध लेना और हर बात पर मुखर होकर बयानवीर बनने वाले विदेश मंत्री एस जयशंकर की अनदेखी बताने के लिए काफी है कि देश के अंदर खुद को विश्वगुरु कहने वाली केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेतृत्व वाली राजग सरकार ने भारतीयों का सम्मान अपने अमेरिकी मित्र डोनाल्ड ट्रंप के आगे गिरवी रख दिया है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश के नागरिकों को जिस अमानवीय तरीके से मालवाहक विमानों में पैरों और हाथों में जंजीर बांध कर इतनी लंबी हवाई यात्रा के तहत भारत डिपोर्ट किया जा रहा है वो कतई स्वीकार्य नहीं है। हमारे प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री विश्व भर में घूमकर और करोड़ों के उपहार देकर इवेंट मैनेजमेंट कर डंका बजाते फिरते हैं लेकिन हकीकत यह है कि पड़ोसियों के बाद अब अमेरिकी सरकार भी हमसे दोयम दर्जे से भी नीचे का व्यवहार करने लगी। भारतीयों के मेहनत की कमाई हुई करोड़ों रुपए नमस्ते ट्रंप और हाउडी मोदी के नाम पर उड़ाने वाले लोग एक अदद यात्री विमान तक अपने भारतीयों के लिए उपलब्ध नहीं करा सकें और तो और विदेश मंत्री का बयान आता है कि ये अमेरिकी नीति है। मतलब साफ है कि यह सरकार विदेशों में इवेंट मैनेज करके देश के अंदर खुद को मजबूत साबित करती है और वैश्विक मामलों में फिसड्डी साबित हो रही है। कांग्रेस पार्टी ने देश भर में इस मामले पर विरोध प्रदर्शन किया है और बिहार में भी सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया।

विरोध प्रदर्शन सह पुतला दहन कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेशके अलावे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा, प्रो. राम जतन सिन्हा, प्रेम चन्द्र मिश्रा, वीणा शाही, विधायक विजय शंकर दुबे, प्रतिमा कुमारी दास, आबिदुर रहमान, नीतू सिंह, ब्रजेश पाण्डेय, राजेश राठौड़ सहित सैंकड़ों की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहें।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups