पठानकोट 16 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा है कि यदि पंजाब में ईमानदारी से काम करने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) गठबंधन की सरकार होगी तो डंके की चोट पर कहता हूं कि माफिया पंजाब छोड़ेगा न कि नौजवान।
मोदी ने बुधवार को यहां जनसभा को संबोधित करते हुये कहा कि पंजाब को विकास तथा तरक्की के लिये डबल इंजन सरकार की जरूरत है। अब तक तो केवल केन्द्र का इंजन ही काम कर रहा है। ऐसे हालात में हमने पंजाब की अर्थव्यवस्था को गति देने के लिये राजमार्ग ,राष्ट्रीय राजमार्ग ,एक्सप्रेस वे और नये हाईवे बनवाये हैं ताकि उद्योगों को बढ़ावा मिल सके। यही नहीं सरकार मोहाली हवाई अड्डे के अलावा अन्य एयरवेज को लेकर काम कर रही है ताकि पंजाब की आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार मिल सके ।
मोदी आज पठानकोट चुनाव प्रचार के लिये पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने संत रविदास को याद किया और उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि संत रविदास का कहना था कि ‘ऐसा चाहूं राज मैं,मिले सबन को अन्न ,छोट बड़न को सब संभ से रविदास रहे प्रसन्न।’ भाजपा भी ‘सबका साथ ,सबका विकास’, के मंत्र को लेकर चल रही है। हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के समय गरीब को मुफ्त अन्न और मुफ्त वैक्सीन मुहैया करायी ।
उन्होंने कांग्रेेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि कांग्रेस रेत माफिया ,खनन माफिया तथा अन्य माफिया पर कोई कार्रवाई नहीं करती लेकिन सरकारी कर्मचारियों पर डंडा उठाने के लिये पुलिस रखी जाती है। माफिया को महलों में मौज मिलती। विधायक बनते ही पंजाब की धरती से मिट्टी खोदकर अपनी तिजौरियां भरते हैं। मिट्टी से विश्वासघात कर रहे हैं ये लोग। उन्होंने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) पर जमकर हमले किए और कहा दोनों पाटियां एक ही सिक्के दो पहलू हैं। दोनों पंजाब में नूरा कुश्ती कर रहे हैं।
उन्होंने नया पंजाब का संकल्प दोहराते हुए कहा कि गुरूओं ,संतों और पीर फकीरों की दिखाये मार्ग पर चलकर हंसता ,बसता ,नाचता ,चढ़ता नया पंजाब बनायेंगे। लोगों का हौंसला और जोश 20 फरवरी को भाजपा -राजग गठबंधन की जीत तय करेगा। आपके दमखम में मुझे विजय नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि मुझे मलाल होता है कि पंजाब की जनता अन्य राज्यों की तरह उन्हें सेवा का मौका नही दिया लेकिन इस बार पांच साल सेवा करने का मौका जरूर मिलेगा।
मोदी ने लोगों को आश्वासन दिया कि सीमा से लगे पठानकोट जिले में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे और एनसीसी का विस्ताकर किया जाएगा। उन्होंने पठानकोट से जुड़ी अपनी यादों को लोगों से साझा करते हुये कहा कि माझा की इस धरती ने मां जैसा प्यार व स्नेह दिया। इस बार पक्का परिवर्तन होगा। हम मजबूर पंजाब नहीं मजबूत पंजाब बनाएंगे।
पंजाब को खुशहाल बनाएंगे। इस राज्य ने हमेशा देश के विकास के लिए योगदान दिया है। कभी पंजाब की पहचान देश के सबसे खुशहाल राज्यों के रूप में होती थी, लेकिन आज स्थिति बदल गई है। युवा पलायन कर रहे हैं, कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। यहां सिर्फ एक ही धंधा चल रहा है खनन में लूट का धंधा। माझा को उद्योगों से दूर रखा गया।
मोदी ने कहा कि हमने किसानों के लिए पंजाब में तीन फूड पार्क भी बनाए हैं। जितना पैसा केंद्र सरकार ने पंजाब के किसानों की जेब में सीधे भेजा है इससे पहले किसी ने नहीं भेजा। बॉर्डर एरिया के विकास के लिए विशेष आथॉरिटी का गठन होगा हम संकल्प को प्रकल्प में और प्रकल्प को परिवर्तन लाने का साधन बना सिद्धी तक पहुंचाने वाले लोग हैं। पंजाब के सपनों को पूरा करने के लिए मौका दीजिए।
उन्होंने कहा कि इस बजट में हमने वाइब्रेंट विलेज का प्रावधान किया है। हम पंजाब को पंजाबियत की नजर से देखते हैं लेकिन हमारे विरोधी पंजाब को सियासत के चश्मे से देखते हैं। हमें करतारपुर कारिडोर के विकास का सौभाग्य मिला। लेकिन मुझे दुख होता है कि देश के विभाजन के समय कांग्रेस के नेताओं ने सीमा से छह किलोमीटर दूर हमारे गुरु नानक देव की तपोभूमि को भारत में नहीं रखा। यह पाप किया है या नहीं किया। पहला मौका विभाजन के समय चूके,फिर 1965 में चूक गए। वर्ष 1971 की लड़ाई में 90 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सेना के सामने घुटने टेक दिए। लेकिन दिल्ली में उस समय बैठी सरकार में दम होता तो कह देते कि 90 हजार सैनिक तब मिलेंगे जब गुरु नानक देव जी की तपोभूमि हमें वापस नहीं होती। तीन तीन बार मौके गंवा दिए गए। श्री करतारपुर साहिब को कल तक जो दूरबीन से देखते थे आज वहां जाकर दर्शन करके आते हैं। ऐसे कांग्रेस नेताओं पर कोई भरोसा कर सकते हैं क्या। हमें विरासत पर गर्व है और विकास की जिम्मेदारी भी हम पर है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 फरवरी को पंजाब की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए भाजपा -राजग को वोट देना है। कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी भी हमारे साथ जुड़ी है। हमारी सरकार सेनाओं का लगातार आधुनिकीकरण कर रही है। हमारी सरकार महिलाओं को सेना में नए अवसर दे रही है। यह वीरों की भूमि है। यहां की बेटियां देश की सेवा में हमारे साथ होंगी। हम देश में सैकड़ों सैनिक स्कूल खोलेंगे। इसमें देश की बेटियों को भी दाखिला दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि विकास का जो सिलसिला भाजपा की सरकार में शुरू होता है वह कभी रुकता नहीं है। जहां एक बार भाजपा के पैर जम जाते हैं वहां दिल्ली में बैठकर रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाने वाले परिवार की छुट्टी हो जाती है। वंशवाद का सफाया हो जाता है। तुष्टिकरण और भ्रष्टाचार की विदाई होती है। नवां पंजाब के लिए मेहनत करने में भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ेगी।
उन्होंने अपने पुराने दिनोें को याद करते हुये कहा कि मैं एक साधारण कार्यकर्ता के तौर पर कई बार पंजाब आ चुका हूं। पठानकोट के कई लोग मुझे टिफिन का डिब्बा पहुंचाते थे। देश और अन्य राज्यों में सेवा का जिस तरह से अवसर दिया वैसा पंजाब में नहीं मिला। आप से विनती करता हूं कि पूरी तरह से पांच साल सेवा करने का इस बार मौका दें। माझा इलाके में कहा जाता है कि जैसे जैसे शरीर को मिट्टी लगेगी कद भी बढ़ेगा। जनसभा के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सभा को भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त ) के नेताओं ने संबोधित किया। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मंच पर मौजूद थे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Feb 16 , 2022, 06:47 AM