नयी दिल्ली, 14 फरवरी (वार्ता) आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि पंजाब को हराने के लिए ये सारी पार्टियां फिर इकट्ठी हो गयी हैं, लेकिन इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन्हें हराएगा।
श्री केजरीवाल ने सोमवार के पंजाब के अमृतसर में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, “पूरा पंजाब देख रहा है कि पिछले कुछ दिनों से ये सारी पार्टियां और इनके सारे नेता केवल और केवल मुझको और सरदार भगवंत मान को गालियां दे रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कल केवल आम आदमी पार्टी और मुझे गालियां दीं।”
उन्होंने कहा, “पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) सुबह उठते हैं और शाम को सोने तक मुझे और भगवंत मान को गालियां देते हैं। वह तो सुखबीर बादल का नाम भी नहीं लेते हैं। सुखबीर बादल साहब भी केवल मुझे और भगवंत मान को गालियां देते हैं। वह भी चन्नी साहब का कभी नाम नहीं लेते हैं। प्रियंका गांधी आईं, वो भी केवल मुझे गालियां दे रही थीं। ऐसा लगता है कि ये सारे इकट्ठे हो गए हैं और इकट्ठे होकर हम लोगों को गालियां दे रहे हैं।”
श्री केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार सब को इकट्ठे होकर इन सारी पार्टियों को हराना है और पंजाब को बचाना है। ऊपर वाले ने आप लोगों को एक मौका दिया है। पंजाब में एक ईमानदार पार्टी आई हैं, एक अच्छी पार्टी आई है। जो ईमानदार सरकार बनाएगी। सबके बच्चों के भविष्य की बात है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोगों को मिलकर इस बार दूसरी सभी रवायती पार्टियों को हराना है और एक नया और अच्छा सिस्टम बनाना है। चुनाव के तीन-चार दिन रह गए हैं। अब दारू और पैसा बंटना चालू होगा। मेरी पंजाब के सभी लोगों से अपील है कि इस बार किसी भी हालत में कोई भी फिसल मत जाना। इस बार अपने को हर हालत में पंजाब को बचाना है। सब लोग आंख बंद करके अपने सामने अपने बच्चों की तस्वीर रखना और वोट डालना।
उन्होंने कहा, “चाहे कांग्रेस का समर्थक हो, चाहे भाजपा का हो, चाहे किसी भी पार्टी का हो, आपकी पार्टियों ने आज तक आपको कुछ नहीं दिया। 70 साल में भाजपा ने भाजपा वालों को क्या दिया? कांग्रेस ने कांग्रेस वालों को क्या दिया? कुछ नहीं दिया। अकाली दल वालों ने अकाली दल को क्या दिया? कुछ नहीं दिया। इस बार सारे लोग एक बार अपनी-अपनी पार्टी को भूल कर झाड़ू का बटन दबा देना।”



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Feb 14 , 2022, 03:28 AM