फिरोजाबाद, 13 फरवरी (हि.स.)। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने रविवार को फिरोजाबाद में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया। उन्होंने भाजपा, सपा व बसपा पर निशाना साधते हुये भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। इसके साथ ही उन्होंने मुस्लिम समाज की महिलाओं से 20 फरवरी को मतदान के दिन नकाब पहनकर वोट देने की अपील भी की।
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के चीफ असदुद्दीन ओवैसी रविवार को फिरोजाबाद विधानसभा के पी डी जैन इण्टर कालेज के मैदान में भागीदारी परिवर्तन मोर्चा (एआईएमआईएम) के उम्मीदवार बवलू सिंह राठौर गोल्डी के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप यहां पर देख रहे है कि अगर असदुद्दीन ओवैसी किसी का प्रचार करने आया है तो वह बवलू सिंह राठौर गोल्डी, प्रीती मिश्रा व सुनील झां के लिये आया है आप इन्हें वोट देकर कामयाम करिये। मजलिस के दुश्मन यह कहते है कि मजलिस सिर्फ मुसलमानों की बात करती है में उन दुश्मनों को कहना चाहता है कि में हर मजलूम के साथ हूं हर कमजोर की लड़ाई हमारी लड़ाई है।
उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी की जब हम बात करते तो किसी एक मजहब की बात नहीं करते इसलिये असदुद्दीन ओवेसी भागीदीारी परिवर्तन मोर्चा का हिस्सा है। में उत्तर प्रदेश की जनता से यह अपील करता हूं कि इस बार न अखिलेश, न मायावती व बाबा बल्कि इस बार बाबू सिंह कुशवाह को मुख्यमंत्री बनाईये। ये जो फिरकापरस्ती का जहर है वह हमारे दिलों दिमाग को खराब कर रहा है अगर फिरोजाबाद में इस जहर को खत्म करना है नफरत को खत्म करना और मोहब्बत को कायम करना है, भाईचारे को मजबूत करना है तो असदुद्दीन ओवैसी आपसे अपील करता है कि बवलू सिंह राठौर को कामयाब करिये। में बताते-बताते थक चका हूं कि में किसी मजहब के खिलाफ नहीं हूं, न रहूंगा, में मोदी के खिलाफ हूं, में वीजेपी के खिलाफ हूं, में समाजवादी के खिलाफ हूं और उनके हर गलत काम के खिलाफ हूं मेरा उनसे कोई जातीय झगड़ा नहीं है उनकी गलत नीतियों की बुनियाद का हम विरोध करते है तो यह हमारा हक और अधिकार है।
फिरोजााबद में सपा बसपा के प्रत्याशी है दोस्त थे लेकिन तीस साल की दोस्ती इस चुनाव में खत्म हो गयी। हमने एक नई दोस्ती का आगाज किया है जो विधानसभा चुनाव तक नहीं बल्कि उससे आगे भी जायेगी। मुझे अफसोस होता है कि बसपा प्रत्याशी के पति अजीम भाई का भषण मुझे सुनाया गया वह कह रहे है कि अगर पतंग को वोट देना हो तो भाजपा को वोट दे दो। अरे अजीम भाई आप कल तक अखिलेश का कलमा पढ़ रहे थे। आप कल तक अखिलेश जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे लेकिन जव टिकट नहीं मिला तो बहिन जी के पास चले गये। यदि कोई कुरान की कसम खाकर कहता है कि में टिकट नही लूंगा सपा से, यह अजीम भाई कह रहे है तो आप लोग सोच लो जिसने कुरान की कसम खाकर अजीम को धोखा दे दिया क्या वह फिरोजाबाद की जनता को धोखा नहीं देंगा। इसलिये 20 फरवरी को पतंग उडेगी यह काम आपको करना है। जो लोग कांच की फैक्ट्री में काम कर रहे है में उनस कहता हूं कि आप बाबू सिंह कुशवाह को मुख्यमंत्री बनाईये आप आठ घण्टे काम करेंगे।
फिरोजाबाद में सड़कों पर गंदगी है गंदा पानी है कोई विकास नही हुआ भाजपा वाले झूठ बोलते है। अरे यह डबल इंजन की सरकार तुम्हारी फिरोजाबाद शहर में दिखाई नही देती ये फिरोजाबाद की विधानसभा का चुनाव है। फिरोजाबाद में कोई भाजपा को हरा सकता है तो उसका नाम बवलू सिह राठौर है अजीम भाई का काम हो गया इनको घर में बैठने दीजिये। छुट्टन भाई को छुट्टी दीजिये। राठौर को अपने दिल में बैठाईये। सपा बसपा को वोट देकर आप भाजपा को रोक नही पायेंये अगर भाजपा को रोकना है फिरोजाबाद से तो राठौर की हिम्मत का साथ दो यही मुझे कहना था। अंत में उन्होंने मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय की मां बहिनांे से अपील की कि जव आप 20 फरवरी को वोट डालने जायेंगे तो हो सके तो आप नकाव पहनकर जाईये।
उन्होंने कहा कि भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के फिरोजाबाद के उम्मीदवार बवलू सिंह राठौर, शिकोहाबाद की उम्मीदवार प्रीती मिश्रा व जसराना के उम्मीदवार सुनील झा को जिताने की अपील की। इससे पूर्व जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष बाबू सिंह कुशवाह ने कहा कि आपने पांच साल से भाजपा की सरकार को देखा है वही पांच साल पूर्व सपा की सरकार को देखा है अगर भाजपा हिन्दुत्व के नाम पर सत्ता में आती है और हमारा वोट लेकर हमारे बच्चों का हक मारती है। वोट तो हमसे लिये लेकिन पिछडी जातियों का हक हिस्सा मारा। सपा ने पिछड़ों व धर्मनिरपेक्ष के नाम पर वोट लिया लेनि जव भर्तियां निकली तो उन भर्तियों में एक जाति के लोगों को लाभ मिला। दोनों को सबक सिखाने के लिये भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के उम्मीदवारों को जिताकर हमारे हाथ मजबूत करेंगे तो आपकी समस्याओं का समाधान होगा।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Feb 13 , 2022, 04:58 AM