बाराबंकी, 13 फरवरी (हि.स.)। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने रविवार को यूनियन इंटर कॉलेज के मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं। नकली समाजवादियों को सत्ता में न आने देो। भाजपा सरकार में पड़ोसी देश की हिम्मत नहीं है कि वह आंख उठाकर देख ले। अगर वह हमारी ओर निहारेंगे तो हम उसे भीतर तक जाकर मारेंगे। इससे पहले भी हमने सर्जिकल स्ट्राइक कर अंदर जाकर उनको मारा है। देश की सीमाओं के साथ हम कोई समझौता नहीं कर सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत बड़ा फैसला करते हुए पांच लाख रुपये तक गरीबों का इलाज फ्री में कराया है। यह बहुत बड़ी योजना है। इसके अलावा पूरे कोरोना काल में 80 करोड़ जनता को फ्री में राशन देकर एक कीर्तिमान कायम किया है। आप सभी मिलकर केंद्र की सरकार के साथ-साथ योगी सरकार को भी मजबूत करें।
आगे कहा कि प्रदेश में योगी सरकार, गुंडे माफियाओं ने जो अकूत धन संपदा इकट्ठा कर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग बनाई थी, उनको बुलडोजर से गिराने का काम कर रहे हैं। अब उन जमीनों पर गरीबों के मकान बनेंगे। यह भी कहा कि उनका बाराबंकी से बहुत बड़ा लगाव है। दो बार यहां से विधायक रहे और मुख्यमंत्री भी बने हैं। बाराबंकी के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि आप के विधायक बहुत मेहनती हैं । लगातार क्षेत्र में रहते हैं । उनको फिर से विधायक बनाइए। क्षेत्र की जो भी जरूरत होगी, वह भी इनके साथ खड़े नजर आएंगे। आप सभी की बदौलत जब सरकार बनी तो उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाया।
उन्होंने कहा भाजपा की सरकार में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। आने वाले समय में विकास की तमाम योजनाएं उत्तर प्रदेश सरकार में लागू होंगी। जो सड़कें बन रही है वह दूनी रफ्तार से बनेंगी आप सभी कमल खिला दीजिए। बुढ़वल शुगर मिल के बारे में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी बुढ़वल शुगर की बंद पड़ी मिल को चालू करेंगे। जाते-जाते उन्होंने मौजूद पब्लिक से कहा कि अब मैं जाऊं आप सभी भाजपा के उम्मीदवार को जिताएंगे मौजूद जनता ने हाथ उठाकर वादा भी किया ।
चुनावी जनसभा को विधायक शरद अवस्थी,पूर्व विधायक छोटेलाल यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत ,पूर्व प्रत्याशी रामजीवन वर्मा,ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी मौजूद रहे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Feb 13 , 2022, 04:58 AM