महानगर संवाददाता, मुंबई। भाजपा नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) लगातार आघाड़ी सरकार (Aghadi Sarkar) को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि मुंबई में चाय की दुकान चलाने वालों को पुणे (Pune) में 100 करोड़ रुपए का कोविड केयर सेंटर का ठेका दिया गया है।
सोमैया ने केईएम अस्पताल के सामने उस चाय की दुकान को खोज निकाला और चाय पीने उस होटल पर जा पहुंचे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पुणे के 100 करोड़ की लागत वाले कोविड केयर सेंटर का ठेका मुंबई के सह्याद्री होटल के मालिक राजीव सालुंखे नाम के व्यक्ति को दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने इसमें बड़ा घोटाला (scam) किया है। पूर्व सांसद ने कहा कि सालुंखे लाइफ लाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विस का भागीदार है और यह ब्लैक लिस्टेड कंपनी है। यह कंपनी सुजीत पाटकर की है। पाटकर शिवसेना सांसद संजय राऊत (Sanjay Raut) का पार्टनर है। इधर शिवसेना की तरफ से सोमैया के आरोपों पर जवाब दिया गया। चार-चार प्रवक्ताओं और पदाधिकारियों ने वीडियो जारी कर दावा किया कि सोमैया के आरोपों में कोई दम नहीं है।
साझा किए जाएंगे दस्तावेज: अजित पवार
वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Ajit Pawar) ने कहा कि पुणे महानगरपालिका (PMC) के एक कोविड-19 उपचार केंद्र के संचालन अनुबंध में अनियमितताओं को लेकर आरोपों के संबंध में एक बैठक हुई है और राज्य सरकार जल्द इस पर दस्तावेज साझा करेगी। पवार ने कहा कि हम ऐसी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता लाने की कोशिश कर रहे हैं। जंबो सुविधा केंद्र बनाने की योजना के दौरान हमने जिलाधिकारी, पुणे और पिंपरी चिंचवड़ के निगम आयुक्तों के साथ ही पुणे महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (पीएमआरडीए) तथा जिला परिषद के अधिकारियों से भी चर्चा की थी।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Feb 12 , 2022, 10:23 AM