गोपेश्वर, 12 फरवरी (हि.स.)। चमोली जिले के तीनों विधान सभाओं के दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए शनिवार को 34 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। इसमें बदरीनाथ विधान सभा की नौ, थराली की 11 और कर्णप्रयाग की 14 पोलिंग पार्टियों शामिल है।
आज पुलिस और खेल मैदान से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जिन दूरस्थ मतदेय स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हुई हैं उनमें मोल्टा, जखोला, किमाणा, डुमक, कलगोठ, ईराणी, झींझी, गौणाचक धारकुमार, पाणा, प्राणमती, कनोल, कफोली मल्ली, बमियाला, पैनगढ़, बलाण, पिनाउ, हरमल, चोटिंग, तोरती, बमोटिया, धनपुर, सकण्ड, एण्ड, घतूडा, बारौं, चोरड़ा, मेहरगांव, कण्डारीखोड़, झूमाखेत, कुशरानी मल्ली, देवपुरी, नैल, स्यूणी तल्ली, स्यूणी मल्ली गांव शामिल है।
दूरस्थ मतदान पार्टियों के साथ उनके सेक्टर मजिस्ट्रेट और एक-एक माइक्रो ऑब्जर्वर वीडियो ग्राफर भी रवाना हुए। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि जहां संचार व्यवस्था नहीं हैं, वहां पर सूचनाओं के प्रेषण के लिए दूरस्थ मतदान पार्टियों को सेटेलाइट फोन और वायरलेस सेट उपलब्ध कराया गया है। साथ ही मतदान पार्टियों और सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेटों की जीपीएस ट्रैकिंग भी की जा रही हैं। इसलिए जोनल सेक्टर सहित मतदान पार्टियां अपने रूट से इतर कतई नहीं जाएंगे और ना ही किसी का आतिथ्य स्वीकार करेंगे। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए कि वे अपने मतदान पार्टियों के अवस्थान करने तथा मतदेय स्थल पर पहुंचने की सूचना अनिवार्य रूप से देंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान प्रारम्भ होने से पूर्व ईवीएम मशीनें तैयार कर अनिवार्य रूप से मॉक-पोल कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की पहचान भली-भांति करें और मतदाता वोटर स्लिप के साथ निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित फोटो पहचान पत्र अथवा निर्धारित दस्तावेजों से एक लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान प्रारम्भ होने की प्रथम सूचना के साथ ही प्रत्येक दो घंटे की मतदान की सूचना अनिवार्य रूप से कंट्रोल रूम को देना सुनिश्चित करेंगे।
पोलिंग पार्टियों को कोविड के प्रभावी रोकथाम और सतर्कता के लिए कोविड किट यथा मास्क, पीपीई किट, ग्लब्स, सेनेटाइजर आदि भी दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त सभी मतदान पार्टियों को स्लीपिंग बैग, स्नोबूट आदि दिए गए। ताकि पोलिंग बूथ में उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े।
मतदान पार्टियों के रवाना के दौरान एसपी श्वेता चौबे, सीडीओ वरुण चौधरी, सीएमओ डा. एसएस कुड़ियाल, उप निर्वाचन अधिकारी हेमंत वर्मा, रिटर्निंग ऑफिसर अभिनव शाह, संतोष पांडेय, रविन्द्र जुवांठा, एसडीएम कुमकुम जोशी, परियोजना निदेशक आनंद सिंह आदि मौजूद थे।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Feb 12 , 2022, 02:24 AM