भाजपा को मिला था बड़ा जनसमर्थन , अब हार भी होगी बड़ी : यशपाल

Thu, Feb 10 , 2022, 06:43 AM

Source :

झांसी 10 फरवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश में झांसी जिले की बबीना विधानसभा से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार यशपाल सिंह यादव ने राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि भाजपा पर प्रदेश की जनता ने बहुत भरोसा दिखाया था और इसी कारण बहुमत से इस पार्टी ने जीत हासिल की थी लेकिन सत्ता संभालने के बाद यह लोगों की उम्मीदों पर तो खरी उतर ही नहीं पायी बल्कि लोगों को और ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ी जिसका खमियाजा भाजपा आगामी चुनाव में भुगतेगी।
श्री यशपाल ने यहां गुरूवार को यूनीवार्ता के साथ बातचीत में कहा , “ उम्मीदें जितनी बड़ी होती हैं जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होती है। भाजपा सरकार लोगों की उम्मीदों के हिसाब से 50 से 60 प्रतिशत भी काम नहीं कर पायी और अब उसे चुनाव में एक बड़ी हार का सामना करना होगा। हमने सत्ता से बाहर रहते हुए भी आपदा के समय लोगों का साथ निभाया । कोरोना काल में लोगों को जरूरी चीजें मुहैया कराना या सड़क मार्ग से घर वापसी कर रहे बड़ी संख्या में लोगों की सहायता की बात पर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर संभव मदद की है। कोरोना काल में भी हमने अपने क्षेत्र में लोगों को दवाएं, ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति जैसे काम कर लोगों की मदद की है।
बबीना विधानसभा जातीय समीकरण सपा के पक्ष में होने के बावजूद भी पार्टी को इस सीट पर केवल एक बार ही मिली सफलता को लेकर पूछ गये सवाल के जवाब में युवा नेता ने कहा , “ इस सीट पर मैंने 2017 में भी चुनाव लड़ा था और वोट प्रतिशत की बात करें तो मुझे 37 प्रतिशत वोट मिले थे। प्रदेश में सपा का वोट प्रतिशत घटा नहीं है बल्कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस के कमजोर होने से उनका जो वोट टूटा है वह एक अन्य राष्ट्रीय पार्टी भाजपा में गया है। प्रदेश में टक्कर सपा और भाजपा के बीच ही है हमारी पार्टी के साथ युवाओं का जुड़ाव अब काफी अधिक हुआ है ।
उन्होंने कहा , “ बबीना विधानसभा में सक्रिय रूप से मैंने व्यक्तिगत रूप से काफी काम किया है,यहा शिक्षा के लिए एक स्कूल को पूरी तरह से आधुनिक बनाया गया। लोगों की मदद के लिए ‘नया सवेरा’ नाम का एक एनजीओ बनाया । लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जरूरी तकनीकी मदद इस एनजीओ के तहत खोले गये दो सेवा केंद्रों से लगातार की जा रही है। क्षेत्र में पानी की समस्या के समाधान के लिए भी प्रयास किये गये। इस बार भाजपा की सरकार के रहते हुए इस क्षेत्र में मैंने लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए क्षेत्र में रहकर जो प्रयास किये हैं उससे लोगों का मुझसे और मेरी पार्टी से जुड़ाव बढ़ा है, जिसके बल पर ही हम न केवल इस सीट बल्कि बुंदेलखंड की सभी 19 सीटों पर सफलता हासिल करने जा रहे हैं।”
पार्टी की जनसभाओं में जुटी भीड़ के वोट में तब्दील न होने और सपा शासनकाल में बढजाने वाली गुंडागर्दी के आरोपों के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में श्री यशपाल ने बेबाकी से अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव या खुद मेरे ऊपर आपराधिक मामलों को देखें और भाजपा के शासनकाल में इसी पार्टी के विधायकों के खिलाफ लिखे गये आपराधिक मामलों को देखें तो जानेंगे कि समाजवादी पार्टी नहीं बल्कि भाजपा में लोगों ने सत्ता का कितना दुरूपयोग किया है। भाजपा शासनकाल में 2017 से अब तक 12 से 17 प्रतिशत अपराध बढ़े हैं जिनपर लगाम कसने में यह सरकार असफल रही है। सपा पर केवल आरोप हैं हकीकत में गुंडागर्दी भाजपा के शासनकाल में अधिक है।
श्री यशपाल ने दावा किया कि पिछली सपा सरकार में जनहित के लिए किये गये कार्यों ,अपराध नियंत्रण के लिए जो सेवाएं शुरू की गयीं भाजपा के शासन काल में या तो उनका नाम बदलकर उसे अपना काम बताने या उनको रोक ही देने का ही काम किया गया। दूसरे के काम को अपना बताकर लोगों को गुमराह करने वाली भाजपा सरकार को इस बार जनता चुनाव में जवाब देगी।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups