मथुरा में पुख्ता इंतजामों के बीच ब्रजवासी कर रहे मताधिकार का प्रयोग

Thu, Feb 10 , 2022, 12:12 PM

Source :

सर्दी के बीच पांचों विधानसभा सीटों पर हुआ मतदान शुरू
मथुरा, 10 फरवरी (हि.स.)।
प्रथम चरण का मतदान गुरुवार सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है, मथुरा की पांचों विधानसभा सीटों पर नौ बजे तक 8.30 प्रतिशत मतदान हो चुका है। सुबह से ही मतदान को लेकर मतदाता जागरूक नजर आए। जिला अधिकारी नवनीत सिंह चहल एसएसपी डॉ0 गौरव ग्रोवर संवेदनशील अतिसंवेदनशील सहित अन्य बूथों का भ्रमण कर शांतिपूर्ण मतदान कराने की अपील कर रहे हैं।
गुरुवार जनपद में प्रातः से ही गलन भरी सर्दी के बीच 7 बजे से ही शांतिपूर्ण मतदान प्रारंभ हो चुका है। छह बजे मॉकपोल कराकर मशीनों की जांच प्रत्याशी प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की गई। शाम छह बजे तक 1103 केंद्रों पर मतदान होगा। मतदान के दौरान कोविड की गाइड लाइन का भी पालन कराया जा रहा है। काफी स्थानों पर मतदाताओं ने कमरों में अंधेरा होने के कारण ईवीएम मशीन के खाने ना दिखाई देने की शिकायत की है।
शहरी इलाकों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में घने कोहरे के बीच मतदाताओं का जोश देखने को मिल रहा है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला सभी मतदान केंद्रों पर पैनी नजर रखा हुआ है। सुपर जोनल जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र में भ्रमण करते देखे गए और पल-पल की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को दे रहे हैं।
मथुरा से भाजपा प्रत्याशी एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पत्नी के साथ गोवर्धन के दानघाटी मंदिर में गिरिराजजी की पूजा अर्चना कर अपने पैतृक गांव में मतदान किया। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए है, यहां दस हजार कार्मिक और बीस हजार सुरक्षा जवान निष्पक्ष मतदान कराने को लगाए गए हैं।
मथुरा, गोवर्धन, मांट, छाता, बलदेव विधानसभा सीटों पर 55 प्रत्याशी मैदान में हैं। पांचों विधानसभा सीट के लिए 18,71,384 मतदाता मतदान करेंगे। छाता विधानसभा क्षेत्र के कोसीकलां में नगर पालिका बालिका इंटर कॉलेज आदर्श मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान शुरू होने से पहले ही यहां मतदाताओं की लाइन लग गई। गोवर्धन के राधाकुंड में एक परिवार के लोगों ने सबसे पहले मतदान किया।
जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया पांचों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान करें और कोविड गाइड लाइन का पालन भी करें।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव ग्रोवर ने बताया निर्भीक होकर मतदाता मतदान को केंद्रों पर पहुंचें। चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था की गई। लोकतंत्र के इस पर्व पर मैं सभी मथुरावासियों से अपील करता है ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान केन्द्र आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करें।
वोट डालना हम सबकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी
जनरलगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सुबह 7:30 बजे वोट डालने पहुंची कु. सोनाली नवरत्न ने कहा कि महिला समाज को अपनी ताकत का एहसास कराने के लिए वोट डालना बहुत जरूरी है। मजबूत राष्ट्र मजबूत प्रदेश मजबूत मथुरा हमारी आवश्यकता है। प्रसिद्ध बाल रोग विशेषज्ञ डॉ पवन अग्रवाल और उनकी धर्मपत्नी रेनू अग्रवाल ने भी कहा कि वोट डालना हम सबको अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी समझनी चाहिए।
जिले में मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता- 1871384
महिला मतदाता-865588
पुरुष मतदाता-1005629
अन्य श्रेणी के मतदाता- 167
पहली बार डालेंगे वोट- 26504 युवा
मतदेय केंद्र- 1104
मतदेय स्थल- 2224
मथुरा विधानसभा में सबसे अधिक, तो बलदेव में सबसे कम
छाता विधानसभा- 12 उम्मीदवार
मथुरा विधानसभा- 15 उम्मीदवार
बलदेव विधानसभा- 06 उम्मीदवार
मांट विधानसभा- 09 उम्मीदवार
गोवर्धन विधानसभा 13 उम्मीदवार

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups