Cognizant expands: इंदौर में नये केंद्र के साथ कॉग्निजेंट का देश में विस्तार!

Tue, Aug 13 , 2024, 09:36 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

इंदौर। टेक्नोलॉजी एवं व्यावसायिक सेवाएँ प्रदान (business services) करने वाली कंपनी कॉग्निजेंट (company Cognizant) ने आज इंदौर में अपने नवीनतम केंद्र के शुभारंभ की घोषणा की, जिसका उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) तथा कॉग्निजेंट अमेरिका के ईवीपी एवं अध्यक्ष सूर्या गुम्मादी ने किया। इस अवसर पर डॉ. यादव ने कहा, “ये हमारे लिए बेहद खुशी की बात है कि कॉग्निजेंट ने अपने नए केंद्र के शुभारंभ के लिए इंदौर को चुना है। यह एक बड़ी उपलब्धि है, जिससे जाहिर होता है कि इंदौर अपने बढ़ते इन्फ्रास्ट्रक्चर और कुशल एवं प्रतिभाशाली (Infrastructure and skilled and talented) लोगों की मौजूदगी की वजह से दुनिया भर की टेक्नोलॉजी कंपनियों के लिए बड़ी तेजी से पसंदीदा स्थान के रूप में उभर रहा है। हम लगातार अपना सहयोग देने, व्यवसायों के लिए नए-नए अवसर पैदा करने, और एक ऐसा माहौल बनाने के इरादे पर अटल हैं, जहाँ इनोवेशन एवं टेक्नोलॉजी का लगातार विकास हो, जो हमारे राज्य को देश के अगले डिजिटल केंद्र के रूप में आगे बढ़ाते हुए हमारे युवाओं के लिए अवसर पैदा करे।”

श्री गुम्मादी ने कहा, “ इंदौर एक ज़िंदादिल शहर है, जो बेहद प्रतिभाशाली लोगों और मिसाल कायम करने वाले शैक्षणिक संस्थानों की मौजूदगी के साथ बड़ी तेजी से टेक्नोलॉजी के केंद्र के तौर पर उभर रहा है। और लोगों को सबसे ज्यादा अहमियत देने की अपनी संस्कृति को इस शहर में लाकर हमें बेहद खुशी हो रही है। इंदौर पूरे भारत में मौजूद हमारे मौजूदा डिलीवरी नेटवर्क से बड़े ही सहज तरीके से जुड़ जाएगा, दुनिया भर में मौजूद हमारे ग्राहकों के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस पर विशेष ध्यान देगा, स्थानीय प्रतिभाओं के लिए नए-नए अवसर पैदा करेगा, साथ ही हमारे कार्यालयों को हमारे एसोसिएट्स के निवास स्थान के करीब लाएगा।”

शहर के मध्य में ब्रिलियंट टाइटेनियम में स्थित कंपनी का यह नया केंद्र 46,000 वर्ग-फीट में फैला हुआ है। 500 लोगों की बैठने की क्षमता वाले इस केंद्र में कामकाज के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया है और इसी वजह से यहाँ 1250 एसोसिएट्स काम कर सकते हैं। इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किए गए इस केंद्र में परस्पर सहयोग के लिए नेक्स्ट-जेनरेशन वर्कस्पेस मौजूद है, साथ ही यहाँ 110 सीटों वाला कैफ़ेटेरिया, वेलनेस के लिए विशेष स्थान तथा गर्भवती महिलाओं के लिए खास सुविधाओं वाली जगह भी उपलब्ध है। इस केंद्र में दीवारों पर शहर की पारंपरिक एवं बेमिसाल चित्रकारी की गई है, साथ ही यहाँ स्थानीय कारीगरों की कलाकृतियों को भी शामिल किया गया है। 

यहाँ की बैठक कक्षों को तमाम सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, और उनके नाम मध्य प्रदेश के विरासत स्थलों के सम्मान में रखे गए हैं। इंदौर केंद्र में काम-काज की शुरुआत हो चुकी है। फिलहाल यह केंद्र दुनिया भर में बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ एवं बीमा, संचार मीडिया, लाइफ साइंसेज, मैन्युफैक्चरिंग, लॉजिस्टिक्स, एनर्जी एवं यूटिलिटी, खुदरा एवं उपभोक्ता वस्तुएँ, तथा ट्रैवल एवं हॉस्पिटैलिटी जैसे अलग-अलग उद्योगों के 30 ग्राहकों को अपनी सेवाएँ प्रदान कर रहा है। इस केंद्र में काम करने वाले एसोसिएट्स कई अलग-अलग तरह की एडवांस्ड टेक्नोलॉजी पर काम करने में सक्षम हैं, जिनमें एआई, एमएल , आईओटी और डिजिटल इंजीनियरिंग शामिल हैं, जो विभिन्न क्षेत्रों में इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups