accused of anarchy: कांग्रेस के बयानों पर भाजपा की तीखी प्रतिक्रिया, अराजकता का आरोप लगाया!

Thu, Aug 08 , 2024, 08:51 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के प्रदेश महामंत्री भरतलाल वर्मा (Bharatlal Verma) ने कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और मध्यप्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता व पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा के बांग्लादेश जैसे हालात भारत में भी होने वाले बयानों को कांग्रेस के नितांत शर्मनाक, अलोकतांत्रिक और नए-नए अराजकतावादी राजनीतिक चरित्र का परिचायक बताया है। श्री वर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों (Assembly and Lok Sabha elections) के दौरान ही कांग्रेस अपने अनुकूल परिणाम नहीं आने पर देश में आग लगने जैसे धमकी भरे बयान देती रही।अब चुनावों में करारी शिकस्त खाने के बाद देशविरोधी ताकतों के हाथों की कठपुतली बनकर कांग्रेस अपने इसी टूलकिटिया एजेंडे पर काम कर रही है।श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का प्रयास कर रही है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री वर्मा ने आज अपने बयान में कहा कि मप्र कांग्रेस के नेता वर्मा द्वारा यह कहा जाना कि, जैसे बांग्लादेश में प्रधानमंत्री आवास में लोग घुसे हैं, ठीक वैसे ही प्रधानमंत्री श्री मोदी की नीतियों की वजह से उनके आवास में भी घुसेंगे, यह बहुत आपत्तिजनक बयान है। इसी तरह का बयान खुर्शीद ने भी दिया है। कांग्रेस के केंद्रीय और प्रादेशिक नेतृत्व के इन बयानों पर मौन पर हैरत जताते हुए श्री वर्मा ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेस के नेताओं से सवाल किया कि मप्र कांग्रेस नेता वर्मा पर राहुल गांधी ने तो कार्रवाई नहीं की, क्या भूपेश बघेल, चरणदास महंत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज भी ऐसे बयानों से सहमति जताते हैं? श्री वर्मा ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से देश में अराजकता का माहौल पैदा करने के प्रयास कर रही है। कांग्रेस की शह पर लगातार प्रधानमंत्री श्री मोदी के मरने-मारने के बयान जारी हो रहे हैं- मोदी तेरी कब्र खुदेगी, मोदी को डंडे से मारो; और अब प्रधानमंत्री आवास में घुसने की बात कहकर कांग्रेस के बड़े नेता संविधान के साथ-साथ देश की एकता, अखंडता और सम्प्रभुता को चुनौती दे रहे हैं।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्री वर्मा ने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस अब एक लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनी हुई सरकार के खिलाफ झूठ फैलाकर नफरत से भरा विषवमन कर रही है। कांग्रेसी भारत देश का नाम खराब करने और भारत के लोकतंत्र की हत्या करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। कांग्रेस अब देशविरोधी ताकतों से पूरी तरह कांग्रेस घुल-मिल चुकी है।कांग्रेस नेता व पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद ने भी इसी प्रकार का बयान दिया और कांग्रेस के आलाकमान के या किसी भी राज्य के बड़े नेता ने इस पर कोई टिप्पणी तक नहीं की है। इससे यह आईने की तरह साफ है कि कांग्रेस नेतृत्व इन बयानों पर मौन सहमति है।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups