नयी दिल्ली। आयोग (Commission) ने बुधवार को राज्यसभा (Rajya Sabha) में नौ राज्यों की 12 आकस्मिक रिक्तियों को भरने के लिए तीन सितंबर को चुनाव (elections) कराने की घोषणा की (Announcement)। आयोग के अनुसार इनमें से असम, बिहार और महाराष्ट्र की क्रमशः दो-दो सीटें तथा हरियाणा,मध्य प्रदे, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना और ओडिशा की एक-एक सीट शामिल हैं। इन सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की जाएगी और नामांकन 21 अगस्त तक दाखिल किये जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 22 अगस्त को की जाएंगी।
असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और त्रिपुरा की सीटों के लिए नाम 26 अगस्त सोमवार तक वापस लिए जा सकेंगे, जबकि बिहार, हरियाणा, तेलंगाना, त्रिपुरा, राजस्थान और ओडिशा के लिए नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार आवश्यकता पड़ने पर मतदान तीन सितंबर सुबह नौ से शाम चार बजे तक मतदान होगा और मतों की गिनती उसी दिन शाम पांच बजे से होगी।
उल्लेखनीय है कि ये रिक्तियां सर्वश्री कामाख्या प्रसाद तासा, सर्वानंद सोनोवाल (both Assam), सुश्री मीसा भारती और श्री विवेक ठाकुर (both Bihar), छत्रपति उदयनराजे भोसले, पीयूष गोयल (Maharashtra), दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Haryana), ज्योतिरादित्य सिंधिया (Madhya Pradesh), केसी वेणुगोपाल (Rajasthan) और बिपल्ब कुमार देब (Tripura) के 18वीं लोकसभा के लिए चुने जाने और डॉ. के. केशव राव (Tripura) तथा सुश्री ममता मोहनता (Odisha) के इस्तीफों के कारण हुयी हैं।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Aug 07 , 2024, 11:01 AM