Yogi : बुंदेली ठोकेंगे सपा-कांग्रेस गठबंधन में आखिरी कील: योगी

Wed, May 15 , 2024, 06:25 AM

Source : Uni India

महोबा 15 मई (वार्ता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा कि लोकसभा के चुनाव (Lok Sabha elections) मे बुंदेलों के वोट क़ी चोट कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) (Congress and Samajwadi Party (SP)) के ताबूत मे आखिरी कील ठोंकने का काम करेगी।
उन्होंने कहा कि दोनों परिवारवादी पार्टियों ने 70 सालों तक माफिया को संरक्षण देकर बुंदेलखंड को लूटा और बर्बाद किया है। वीरों क़ी यह भूमि अबकी चुनाव मे उन्हें पूरी तरह नकार कर कड़ा सबक सिखाएगी।
हमीरपुर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल (Pushpendra Singh Chandel) के समर्थन मे महोबा के जिला परिषद मैदान मे आयोजित एक चुनावी सभा मे श्री योगी ने बुधवार को कहा कि आजादी के बाद देश प्रदेश मे सरकारे तो बनी लेकिन बुंदेलखंड मे माफिया राज (Mafia Raj) कायम रहा। यहां की खनिज,वन सम्पदा को लूट कर लोग अपनी तिजोरीयाँ भरते रहे। अपराधियों के उत्पीड़न और शोषण से पूरा इलाका चीखता रहा। महिलाओ की अस्मत से खुलेआम खिलवाड़ हुआ तो बेखौफ लुटेरों, बदमाशों द्वारा व्यापारियो को निशाना बनाया जाता रहा लेकिन किसी ने भी इसकी सुध नहीं ली।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2017 मे भाजपा की सरकार आने के उपरान्त यूपी ओर बुंदेलखंड की तस्वीर बदली है। लोगो को माफिया से मुक्ति मिली है तो महिला ओर व्यापारी की सुरक्षा को भी प्राथमिकता से पूरा कराया गया है। पीने के पानी की गंभीर समस्या से ग्रस्त पठारी भूभाग वाले इस इलाके को हर घर नल योजना से संतृप्त किया गया है। बुंदेलखंड कारिडोर, एक्सप्रेस वे आदि परियोजनाओ के माध्यम से इस अति पिछड़े क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाने की कोशिस की गयी है।
उन्होंने कहा कि भारत सरकार के नदी जोड़ो कार्यक्रम के तहत महत्वाकांक्षी केन बेतवा गठजोड़ परियोजना बुंदेलखंड की तस्वीर बदल देगी, तो बुंदेलखंड कारिडोर मे विकसित होने वाला ओद्योगिक गालियारा यहां की बेरोजगारी ओर पिछड़ेपन को खत्म करने का मज़बूत आधार बनेगा।
अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा विलम्ब से यहां पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा मे अयोध्या के राम मंदिर मुद्दे को प्रमुखता से उठाया और उसे चुनाव से जोड़ते हुए कहा कि यह रामभक्तों और रामद्रोहियों के बीच लड़ा जा रहा देश के लिए बेहद अहम चुनाव है जिसमे पाकिस्तान समर्थित राम के द्रोही जनता ज़नार्दन की आस्था को चुनौती पेश कर रहे है। उनके द्वारा न सिर्फ प्रभु राम को नकारा जा रहा है बल्कि अयोध्या मे पांच सौ वर्षो के कलंक को मिटाकर हुए भव्य मंदिर निर्माण को गलत ठहराया जा रहा है।
योगी ने कहा कि धर्म और अधर्म की इस लड़ाई मे लोगो को निर्णायक भूमिका का निर्वहन करते हुए यह तय करना है कि देश मे राम भक्तों की सरकार हो अथवा किसी अन्य की। मुख्यमंत्री ने कहा कि चार चरणों के अब तक हुए मतदान मे विपक्ष को करारी शिकस्त मिली है। सशक्त व् श्रेष्ठ भारत के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरे कार्यकाल के जनता ज़नार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है।
उन्होंने उम्मीद जताई की पांचवे चरण मे आगामी 20 मई को होने वाले मतदान मे बुंदेलो का जोश ओर जूनून भाजपा को विजयश्री दिलाने मे बड़ा रोल निभायेगाण्जन सभा को प्रदेश के जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने भी सम्बोधित किया।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups