Voting from Home: लोकसभा चुनाव में अब तक 33 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने किया घर से मतदान

Wed, Apr 10 , 2024, 02:19 AM

Source : Uni India

जयपुर। राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव (Lok Sabha general elections) में होम वोटिंग के तहत पिछले पांच दिन में 33 हजार से अधिक बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता (elderly and disabled voters) अपने घर से मतदान कर चुके हैं। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (State Chief Electoral Officer) प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत प्रदेश में 85 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाता तथा दिव्यांग मतदाताओं (disabled voters) को घर से ही मतदान करने की सुविधा का विकल्प दिया गया है और प्रदेश में मंगलवार को होम वोटिंग के पांचवें दिन तक 33 हजार 209 मतदाता घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान 24 हजार 818 बुजुर्ग तथा 8391 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान करने की सुविधा का लाभ लिया।

उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों के लिए पात्र 36 हजार 558 पात्र मतदाताओं के फॉर्म स्वीकृत किए गए हैं। इनमें 27 हजार 443 वरिष्ठ नागरिक और 9115 दिव्यांग शामिल हैं। विशेष मतदान दल ऐसे मतदाताओं के घर जाकर पूरी गोपनीयता के साथ डाक मतपत्र के माध्यम से उनका मतदान करवा रहे हैं। प्रथम चरण के लोकसभा क्षेत्रों में होम वोटिंग के लिए मतदान की प्रक्रिया पांच से 13 अप्रैल तक चलेगी। किसी कारण से मतदाता के होम वोटिंग के लिए अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरा चरण 15 से 16 अप्रैल के बीच होगा।

उन्होंने बताया कि अब तक इन पांच दिन में 375 मतदाताओं की मृत्यु हो जाने से तथा 973 मतदाता घर पर नहीं होने की वजह से इनका मतदान नहीं हुआ। अब जो इस दौरान वोट नहीं डाल पाये वे मतदाताओं के लिए मतदान दल एक बार दोबारा 15-16 अप्रैल को मतदान कराने जाएगा।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups