कट्टर हिंदू कभी बीफ नहीं खाता! कंगना ने दो टूक कहा, पुराने ट्वीट्स को वायरल कर ट्रोल कर रहे हैं फैंस 

Mon, Apr 08 , 2024, 03:02 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

मुंबई. एक्ट्रेस कंगना रनौत (Actress Kangana Ranaut) हमेशा किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं. अब भी एक्ट्रेस एक विवादित बयान के चलते सुर्खियों में हैं. हाल ही में कंगना ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) पर पलटवार किया है. 'कंगना को बीफ खाना (eat beef) पसंद है और बीजेपी पार्टी (BJP party) ने उन्हें टिकट दिया है...', विजय वडेट्टीवार ने कहा. इसका जवाब देते हुए कंगना ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसके चलते कंगना रनौत और बीफ विवाद एक बार फिर सामने आ गया है. फिलहाल एक्ट्रेस के ट्वीट्स की चर्चा हो रही है.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I don’t consume beef or any other kind of red meat, it is shameful that completely baseless rumours are being spread about me, I have been advocating and promoting yogic and Ayurvedic way of life for decades now such tactics won’t work to tarnish my image. My people know me and…</p>&mdash; Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) <a href="https://twitter.com/KanganaTeam/status/1777189686370512928?ref_src=twsrc%5Etfw">April 8, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

कंगना ने कहा, 'मैं बीफ या किसी भी तरह का रेड मीट नहीं खाती हूं. मेरे बारे में जो गलत खबरें फैलाई जा रही हैं. मैं दशकों से योगिक और आयुर्वेदिक जीवन शैली को बढ़ावा दे रहा हूं, अब मेरी छवि खराब करने के लिए ऐसे हथकंडे काम नहीं आएंगे.'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरे लोग जानते हैं कि मैं कैसी हूं. वे जानते हैं कि मैं एक कट्टर हिंदू हूं और कोई भी मेरे लोगों को गुमराह नहीं कर सकता... जय श्री राम...' अभिनेत्री ने कहा. एक्ट्रेस की पोस्ट पर फैन्स लाइक और कमेंट कर रिएक्शन दे रहे हैं.

नेटिज़ेंस ने एक्ट्रेस के एक्स पर किए गए 'ट्वीट' का पुराना स्क्रीनशॉट शेयर कर कंगना पर निशाना साधा है. आपको बता दें, 2019 में एक्ट्रेस ने एक ट्वीट किया था. वह ट्वीट एक बार फिर चर्चा में आ गया है. गोमांस या किसी अन्य प्रकार का मांस खाने से कुछ नहीं होता. ये धर्म का मामला नहीं है...' इस वक्त हर तरफ सिर्फ और सिर्फ कंगना रनौत ही चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

बता दें कि, कंगना रनौत को बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित किया है. बॉलीवुड में खुद को स्थापित करने के बाद एक्ट्रेस ने अपना रुख राजनीति की ओर कर लिया है. अब कंगना जनता की सेवा के लिए तैयार हैं. इस बीच कंगना सोशल मीडिया के जरिए फैन्स से जुड़े रहने की कोशिश कर रही हैं.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
राहुल पर फिर बिफरे केशव प्रसाद मौर्या, कहा- राहुल हैं कांग्रेस के बहादुरशाह ज़फ़र! पूरी पार्टी निपटा कर ही दम लेंगे ; अखिलेश पर भी साधा निशाना 
Bihar Election 2025 Phase 1 Voting: सुबह 11 बजे तक 27.65% मतदान दर्ज, मैथिली ठाकुर अलीनगर के मतदान केंद्रों का दौरा करती हुईं आईं नजर
PM Modi’s Message To Bihar’s Voters: पहले चरण का मतदान जारी, पहले मतदान, फिर जलपान!  बिहार में पहली बार वोट देने वालों के लिए प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
Super Moon : आसमान में रात भर दिखेंगे चमत्कार, चाँद के साथ होंगी अजीबोगरीब चीज़ें; आप भी 'इस' समय देखेंगे सब कुछ!
IMD Weather Update: महाराष्ट्र फिर बड़ी मुसीबत में, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, 10 ज़िले हाई अलर्ट !

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups