पटना। NDA में हुआ सीटों का बंटवारा, एनडीए के नेताओं ने सोमवार को दिल्ली बीजेपी दफ्तर में प्रेस कान्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे की घोषणा कर दी गयी है. प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े (Vinod Tawde) ने बताया कि बीजेपी को 17 सीटें, जेडीयू को 16 सीटें, चिराग पासवान की पार्टी को LJP (RV) को 5 सीटें, जीतन राम मांझी की पार्टी ( HAM) को 1 सीट, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी ( RLM) को 1 सीट पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं विनोद तावड़े ने बताया कि एनडीए के अंदर तय हुए फॉर्मूले के अनुसार पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण औरंगाबाद, मधुबनी, अररिया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, महाराजगंज, सारण, उजियारपुर, बेगूसराय, नवादा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र आरा, बक्सर और सासाराम सीट से बीजेपी चुनाव लड़ेगी.
JDU इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
वहीं वाल्मिकीनगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, कटिहार, बांका, नालंदा, शिवहर, किशनगंज, मधेपुरा, मुंगेर, सीवान, भागलपुर, जहानाबाद, पूर्णिया, मधेपुरा सीट जेडीयू के खाते में गयी हैं. वहीं जीतन राम मांझी की पार्टी HAM को गया सीट मिली है जबकि उपेंद्र कुशवाहा कारकाट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि चिराग पासवान को हाजीपुर, वैशाली, जमुई, खगड़िया, समस्तीपुर सीट मिली है.
बता दें, दिल्ली बीजेपी दफ्तर में सोमवार को बीजेपी नेता व बिहारी बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े, सम्राट चौधरी, मंगल पांडे, जेडीयू नेता संजय झा, जीतन राम मांझी पार्टी की पार्टी हम के दिल्ली अध्यक्ष रजनीश कुमार, आरएलएम के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान की पार्टी की ओर से राजू तिवारी प्रेस कांफ्रेंस कर लोकसभा चुनाव के लिए सीट शेयरिंग को लेकर बड़ी घोषणा की है. इस दौरान एनडीए के सभी नेताओं ने कहा कि वे लोग बिहार में 40 सीटों पर चुनाव जीतेंगे.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, Mar 18 , 2024, 06:13 AM