फतेहपुर, 03 फरवरी (हि.स.)। जिले में गुरुवार को नामांकन समाप्ति के बाद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में विधानसभा वार प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है।
जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि 240 विधानसभा जहानाबाद के लिए दयानन्द नायक, बैच-2010 आईएएस कैडर उड़ीसा, मोबाइल नंबर-8957037640, लाइजन अधिकारी सुमित सिंह सहायक श्रमायुक्त मोबाइल नंबर-9634753411 पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कक्ष संख्या-4 में ठहरे हुए है।
239-विधानसभा बिन्दकी के लिए अतनु चटर्जी, बैच 2006 आईएएस कैडर पश्चिम बंगाल, मोबाइल नम्बर-8957078406, लाइजन अधिकारी यशवंत सिंह सब रजिस्ट्रार बिन्दकी मोबाइल नंबर 9415463010 पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कक्ष संख्या-1ब में ठहरे हुए है।
240-विधानसभा सदर हेतु डॉ0 आर0 नाथनगोपाल, बैच 2005 आईएएस कैडर तमिलनाडु, मोबाइल नंबर-9026160427, लाइजन अधिकारी संतोष पाण्डेय सब रजिस्टार सदर मोबाइल नंबर-9838159800 , पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के नवीन कक्ष संख्या-1अ में ठहरे हुए है।
241-विधानसभा अयाह शाह हेतु सुजान सिंह, बैच 2009 आईएएस, कैडर हरियाणा, मोबाइल नंबर-8840607584, लाइजन अधिकारी अंजनीश प्रताप सिंह उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग मोबाइल नंबर-9628918918 , पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के नवीन कक्ष संख्या-5 में ठहरे हुए हैं।
242-विधानसभा हुसैनगंज हेतु रामऔतार मीना, बैच 2021 आईएएस, कैडर राजस्थान, मोबाइल नंबर-8957076826, लाइजन अधिकारी राजेश कुमार खनन अधिकारी, मोबाइल नंबर-8887534776, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस नवीन कक्ष-8 में ठहरे हुए है।
243-विधानसभा खागा हेतु किशोर सदाशिव तवाड़े, बैच 2011 आईएएस, कैडर महाराष्ट्र, मोबाइल नंबर-8840628353, लाइजन अधिकारी रामेश्वर त्रिपाठी सहायक आयुक्त वाणिज्यकर , मोबाइल नंबर-7235003151, पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के नवीन प्रथम तल में ठहरे हुए है। उन्होंने बताया कि तीन-तीन विधानसभा के लिए एक एक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गयी है।
विधानसभा जहानाबाद, बिन्दकी, फतेहपुर हेतु अबिलश के श्रीनिवासन, आईआरएस बैच 2008, मोबाईल नंबर-8957157889, लाइजन अधिकारी कुलदीप ज्ञानी, सहायक आयुक्त वाणिज्यकर मोबाइल नंबर-9415395604, पावर ग्रिड गेस्ट हाउस फतेहपुर में ठहरे हुए हैं।
विधानसभा अयाह शाह, हुसैनगंज, खागा हेतु आवरा घोष, आईडीएएस, बैच-2001, मोबाइल नंबर-9026182449 , लाइजन अधिकारी आनंद विक्रम सिंह सहायक लेखा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय मोबाइल नंबर-8922921380 पावर ग्रिड गेस्ट हाउस में ठहरे हुए है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Feb 03 , 2022, 06:24 AM