लखनऊ, 03 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए छठे चरण के दस जिलों की 57 सीटों पर चार फरवरी से नामांकन पत्रों का दाखिला शुरू हो जाएगा। नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। इस चरण का मतदान तीन मार्च को होगा।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने गुरुवार को बताया कि छठे चरण के मतदान के लिए 04 फरवरी दिन शुक्रवार को अधिसूचना जारी की जाएगी। इसके साथ ही छठे चरण के 10 जिलों- अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया एवं बलिया की 57 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो जाएगी। छठे चरण की 57 विधानसभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि गत 05 जनवरी को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार छठे चरण में कुल 2,14,62,816 (दो करोड़ चौदह लाख बासठ हजार आठ सौ सोलह) मतदाता हैं। इसमें 1,14,63,113 पुरुष मतदाता, 99,98,383 महिला मतदाता तथा 1320 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07 बजे से सायं 06 बजे तक निर्धारित किया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार छठे चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 11 फरवरी है। नामांकन की जांच 14 फरवरी को की जाएगी तथा 16 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। छठे चरण का मतदान 03 मार्च को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च को मतगणना होगी।
ये हैं छठे चरण की सीटें
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार 04 फरवरी को छठे चरण की जिन 57 विधानसभा सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी, इसमें 277-कटेहरी, 278-टांडा, 279-आलापुर (अ0जा0), 280-जलालपुर, 281-अकबरपुर, 291-तुलसीपुर, 292-गैंसड़ी, 293-उतरौला, 294-बलरामपुर (अ0जा0), 302-शोहरतगढ़, 303-कपिलवस्तु (अ0जा0), 304-बांसी, 305-इटवा, 306-डुमरियागंज, 307-हर््रैया, 308-कप्तानगंज, 309-रूधौली, 310-बस्ती सदर, 311-महादेवा (अ0जा0), 312-मेंहदावल, 313-खलीलाबाद, 314-धनघटा (अ0जा0), 315-फरेंदा, 316-नौतनवा, 317-सिसवा, 318-महराजगंज (अ0जा0), 319-पनियरा, 320-कैम्पियरगंज, 321-पिपराइच, 322-गोरखपुर शहर, 323-गोरखपुर ग्रामीण, 324-सहजनवा, 325-खजनी (अ0जा0), 326-चैरी-चैरा, 327-बांसगांव (अ0जा0), 328-चिल्लूपार, 329-खड््डा, 330-पडरौना, 331-तमकुही राज, 332-फाजिलनगर, 333-कुशीनगर, 334-हाटा, 335-रामकोला (अ0जा0), 336-रूद्रपुर, 337-देवरिया, 338-पथरदेवा, 339-रामपुर कारखाना, 340-भाटपार रानी, 341-सलेमपुर (अ0जा0), 342-बरहज, 357-बेल्थरा रोड (अ0जा0), 358-रसड़ा, 359-सिकन्दरपुर, 360-फेफना, 361-बलिया नगर, 362-बांसडीह एवं 363-बैरिया विधान सभा सीट शामिल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रत्याशी सुविधा वेब पोर्टल के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा कर सकते हैं। कोविड-19 महामारी के दृृष्टिगत नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Feb 03 , 2022, 06:19 AM