० भारत जोड़ो न्याय यात्रा महाराष्ट्र के नंदुरबार पहुंची
० 17 मार्च को यात्रा के समापन पर शिवाजी पार्क में सभा
महानगर संवाददाता
मुंबई। मंगलवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) आदिवासी बहुल नंदुरबार (Nandurbar) पहुंची। वहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आदिवासी देश के असली मालिक हैं। जल, जंगल और जमीन पर पहला अधिकार आदिवासियों का है, लेकिन भाजपा सरकार आदिवासियों को वनवासी बनाकर अधिकार से वंचित रखना चाहती है। राहुल गांधी कहा कि यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है, तो वह जातिगत जनगणना और आर्थिक एवं वित्तीय सर्वेक्षण कराएगी तथा वन अधिकार अधिनियम को भी सशक्त बनाएगी।
उन्होंने कहा कि जब हम सत्ता में आएंगे, तो कांग्रेस देश भर में जातिगत जनगणना और आर्थिक एवं वित्तीय सर्वेक्षण कराएगी। यह एक क्रांतिकारी कदम होगा। हमारे पास प्रत्येक जाति और जनसंख्या में उसके प्रतिनिधित्व का सटीक आंकड़ा होगा। उन्होंने कृषि एवं वन उपज के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी प्रदान करने के लिए कानून बनाने का भी वादा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने वन अधिकार अधिनियम या भूमि अधिग्रहण अधिनियम जैसे कानूनों को कमजोर कर दिया। हम न केवल उन्हें मजबूत करेंगे, बल्कि यह सुनिश्चित करेंगे कि आदिवासियों के दावों का निपटारा एक साल के भीतर किया जाए।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने कहा कि जाति आधारित जनगणना कराना कांग्रेस की गारंटी है। उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के महाराष्ट्र में प्रवेश करने से पहले पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमने गारंटी दी है कि सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना होनी चाहिए। भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का समापन मुंबई में होगा, जहां राहुल गांधी 17 मार्च को एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
शिवाजी पार्क की सभा में उपस्थित रहेंगे शरद पवार
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) के समापन अवसर पर 17 मार्च को दादर के शिवाजी पार्क में होने वाली इंडिया गठबंधन की सभा में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार भी उपस्थित रहेंगे। इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने मंगलवार को दी। यात्रा के समापन अवसर पर इंडिया गठबंधन की तरफ से मुंबई में शक्ति प्रदर्शन किया जाएगा। शिवाजी पार्क में होने वाली रैली के लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इसके पहले शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे को समापन सभा के लिए आमंत्रित किया गया था। बुधवार को शरद पवार को आमंत्रित किया गया। विजय वडेट्टीवार ने कहा कि शरद पवार ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। भारत जोड़ो यात्रा 16 मार्च को मुंबई के चैत्यभूमि पहुंचेगी। इस दौरान राहुल गांधी डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की स्मृति को नमन करेंगे। वडेट्टीवार ने कहा कि शरद पवार (Sharad Pawar) भी चैत्य भूमि पर मौजूद रहेंगे।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Mar 12 , 2024, 08:32 AM