अखिलेश-जयंत ने बुलंदशहर में किया रोड शो, सपा-रालोद गठबंधन को जिताने की अपील

Thu, Feb 03 , 2022, 05:27 AM

Source :

बुलंदशहर, 02 फरवरी (हि.स.)। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को यहां संयुक्त रूप से पत्रकार वार्ता कर जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर गठबंधन उम्मीदवारों को जिताने की अपील की। नेताद्वय ने सपा-रालोद गठबंधन उम्मीदवारों के लिए रोड शो भी किया।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि बुलंदशहर की घटना बेहद चिंतित करने वाली है। प्रदेश में लगातार महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं और जो घटना बुलंदशहर में हुई है वह हाथरस की घटना को याद दिलाती है।बुलंदशहर में निंदनीय घटना हुई है, जघन्य अपराध हुआ है। अभी भी अपराधी घूम रहे हैं, अभी भी सरकार पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे नहीं आई। भाजपा दावा करती है कि उसकी सरकार में बहन-बेटियां सुरक्षित हैं, कहीं कोई अपराध नहीं हो रहा है। कम से कम ऐसा झूठ बोलना तो सरकार बंद करे और पीड़ित परिवार के लिए जल्द से जल्द कदम उठाए।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश कई तरह की आपराधिक घटनाओं में सबसे आगे है। अगर गठबंधन की सरकार बनेगी तो हम वादा करते हैं कि बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी बार-बार अपनी भाषा बदलते हैं। जो पहली लहर की हवा चल रही है उससे मुख्यमंत्री जी को समझ में नहीं आ रहा कि क्या किया जाए। उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार में बेरोजगारों को नौकरी देने का काम होगा। जिस तरीके से सरकार ने नौकरी छीनी है उससे युवा हर बूथ पर भाजपा को हराने का काम करेंगे। जो बजट आया है वह गरीबों की समझ में ही नहीं आ रहा, वहीं सरकार कहती है कि यह अमृत बजट है तो क्या जो पहले बजट आये थे वह जहर वाले बजट थे। उन्होंने दावा किया कि इस बार प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनेगी। योगी सरकार जाने वाली है और गठबंधन की सरकार आने वाली है। जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे, 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, किसानों की फसल की सिंचाई मुफ्त होगी, पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी।
जयंत चौधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा पर आरोप लगाया कि वह रालोद और सपा के गठबंधन से डरी हुई है और हमारी एकता को भंग करना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा गठबंधन से जुड़े हुए हैं और गठबंधन के साथ चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं योगीजी के बयानों में बौखलाहट नजर आती है। पद की गरिमा रखते हुए मुख्यमंत्री को बयान देना चाहिए। उन्होंने अपने बयानों में लगातार कोशिश की है कि ठंड लौट कर आए। हमारा खून गर्म है और हम देश के लिए सब कुछ न्योछावर करने के लिए तैयार हैं। हम पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं और योगीजी हमें धमकी दे रहे हैं लेकिन नहीं जानते कि हम डरने वाले नहीं है।
चौधरी ने कहा कि अखिलेश बहुत ही व्यावहारिक घोषणाएं कर रहे हैं। प्रदेश के किसानों और नौजवानों को फैसला करना है। ये वही सरकार है जिसने कीलें बिछाईं और अवरोधक का काम किया। सरकार ने 34 प्रतिशत मनरेगा का बजट काट दिया। केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का भाषण पीएमओ तय करता है, वह खुद नहीं लिखतीं। किसानों के लिए हमने जो संकल्प लिया है उसे हम पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आएगी तो सुशासन जनता को मिलेगा, महिला सुरक्षा के लिए कार्य किया जाएगा।

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us
HAMARA MAHANAGAR SPECIALS
Bangladesh Crisis: शेख हसीना पर अदालती फैसला आज, 'गोली मारो' के आदेश प्रसारित, और पूर्व प्रधानमंत्री का भावुक ऑडियो संदेश वायरल
रूस ने यूक्रेन के 36 ड्रोन को मार गिराया! पत्नी से विवाद के बाद पति ने पीया कीटनाशक, यादव ने की खट्टर से मुलाकात; जानिए देश- विदेश की खबरें
Delhi AQI Updates: राजधानी में छाई जहरीली धुंध की घनी परत! एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में, जीआरएपी तीन लागू किया गया
Piles of garbage: कचरा प्रबंधन टेंडर ठप, बैतूल में उठा बदबू-बीमारी का खतरा; क्षेत्रवासियों ने कलेक्टर से की कचरा तत्काल दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग 
Road Accident in Saudi Arabia: सउदी अरब में भीषण बस दुर्घटना! बस और डीजल टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय हज यात्रियों की मौत; मक्का की यात्रा के बाद मदीना जा रही थी बस

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups