पटना 05 मार्च (वार्ता)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मंगलवार को विधान परिषद चुनाव (legislative council elections) के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया।
श्री कुमार ने विधानसभा (Assembly) के सचिव के कक्ष में विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया । वह वर्ष 2005 में मुख्यमंत्री बनने के बाद पिछले तीन बार से लगातार विधान परिषद का सदस्य चुने जाते रहे हैं । इस मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतन राम मांझी, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, नीतीश मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, पूर्व मंत्री के अलावा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के कई नेता उपस्थित थे ।
गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के चुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है । नामजदगी पर्चा दाखिल करने की अंतिम तिथि 11 मार्च है और इस दौरान भरे गए पर्चों की जांच 12 मार्च को होगी । नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 14 मार्च है। इन 11 सीटों के लिए मतदान 21 मार्च को होगी और मतों की गिनती 21 मार्च की शाम को की जाएगी।
विधान परिषद की 11 सीटों पर जिन सदस्यों का कार्यकाल इस वर्ष मई में समाप्त हो रहा है उनमें जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की ओर से उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मंत्री संजय झा, खालिद अनवर और रामेश्वर महतो, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से शाहनवाज हुसैन, मंगल पांडेय एवं संजय पासवान, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और रामचंद्र पूर्वे, कांग्रेस से प्रेमचंद्र मिश्रा और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन शामिल हैं।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Tue, Mar 05 , 2024, 03:30 AM