नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केन्द्रीय चुनाव (central election) की गुरुवार को होने वाली बैठक में लाेकसभा की 190 से 200 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय किये जाने और पहली सूची (first list) में 90 से सौ नाम तथा बाकी नाम एक सप्ताह के अंदर घोषित किये जाने की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय चुनाव समिति (Central Election Committee) की बैठक के पहले अलग अलग राज्यों के लिए पार्टी की प्रदेश कोर समूहों (core groups) की बैठकें कर रही है। पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों के कोर समूहों के साथ केन्द्रीय नेतृत्व की बैठकें हो चुकीं हैं और आज भी मध्यप्रदेश सहित कुछ राज्यों के नेताओं के साथ बैठकें हो रहीं हैं।
गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President Jagat Prakash Nadda) की अध्यक्षता में होने वाली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के संगठन महासचिव बी एल संतोष, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा, केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनावाल, भूपेन्द्र यादव, डॉ. इकबाल सिंह लालपुरा, डॉ. के. लक्ष्मणन, डॉ. सुधा यादव, सत्यनारायण जटिया, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और ओम प्रकाश माथुर शामिल होंगे। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के तुरंत बाद पार्टी के संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board) की बैठक होगी जिसमें उम्मीदवारों की सूची पर मुहर लगेगी।
सूत्रों के अनुसार बैठक में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए करीब दो सौ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय किये जा सकते हैं और उम्मीदवारों की पहली सूची 90 से 100 उम्मीदवारों की हो सकती है। इन सीटों में अधिकतर ऐसी सीटें होंगी जिनमें पार्टी अभी काबिज नहीं है अथवा पिछला चुनाव हार गयी थी। बाकी सीटों करीब सौ सीटों पर एक सप्ताह के अंदर ही उम्मीदवार घोषित किये जा सकते हैं।
सूत्रों के अनुसार पहली सूची में बंगाल और दक्षिण भारत विशेष रूप से तमिलनाडु की सीटें शामिल होंगे। उम्मीदवारों भाजपा के बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी कल केरल के बाद तमिलनाडु पहुंचे और आज उन्होंने तूत्तुकोडि में आयोजित एक कार्यक्रम में राज्य के 75 स्थानों पर 17 हजार 300 करोड़ रुपए से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया है।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने हाल में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में भी अपने उम्मीदवारों की पहली सूची चुनावों की घोषणा होने से काफी पहले कर दी थी। उम्मीद है कि मार्च के दूसरे सप्ताह में चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की तारीखाें की घोषणा करेगा।
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Feb 28 , 2024, 02:05 AM