नयी दिल्ली 02 फरवरी (वार्ता) कांग्रेस ने बुधवार को सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी की सरकार तथा नेताओं पर आरोप लगाया कि वह उसके लगाये हुए पेड़ों के पके पकाये फल खा रही है और उसे यह पता होना चाहिए कि यदि कांग्रेस ने 70 वर्षों के शासन में कुछ नहीं किया होता तो वे (भाजपा नेता) आज जिंदा ही नहीं रहते।
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि अभिभाषण सरकार का नीति तथा विजन दस्तावेज होता है लेकिन यह तो पूरी तरह से चुनावी भाषण है और इसे पिछले सभी भाषणों के अंशों में कुछ नया जोड़ते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें सरकार के किसी भी वादे को पूरा किये जाने की बात नहीं है साथ ही गरीब, महिला, किसान तथा अन्य वर्गों के लिए भी कुछ नहीं है।
श्री खड़गे ने सदन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में कहा कि सरकार की ओर से छोटे से लेकर बड़े स्तर पर हर रोज और हर कोई एक ही बात कहता है कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया। उन्होंने कहा, “ अगर कुछ नहीं करते तो आज आप जिंदा नहीं रहते। संविधान और लोकतंत्र को बनाकर रखा गया जिसके कारण ही आप जिंदा हैं और इन बड़े बड़े पदों पर बैठे हैं। ” उन्होंने कहा कि जिन फलों को आज आप (भाजपा) खा रहे हैं वे पेड़ कांग्रेस के और पंडित जवाहर लाल नेहरू के लगाये हुए हैं। ”
कांग्रेस सदस्य ने खाद्य सुरक्षा कानून, मनरेगा, शिक्षा का अधिकार और कई अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार कभी इन योजनाओं पर सवाल उठाती थी और आज इन्हीं का फल खाने के साथ साथ श्रेय भी ले रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आपने कभी जिस मनरेगा के बारे में कहा था कि यह सरकार की विफलता का जीता जागता उदाहरण है उसी के कारण कोरोना के दौरान अनेक लोगों को रोजगार मिला है।
कांग्रेस नेता ने सवाल किया कि इस देश की बुनियाद किसने रखी , उस पर मंजिल किसने बनायी आप तो केवल झंडा लगाने का काम कर रहे हैं। इस दौरान उनकी केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से नोक झोक भी हो गयी। श्री नकवी ने 1984 के सिख दंगों का मुद्दा उठाते हुए श्री खड़गे को घेरने की कोशिश की लेकिन उन्होंने पलटवार करते हुए कहा कि राजनीति मत करो। दलितों को हजारों साल तक कुचला गया लेकिन वे चुप रहे।
उन्होंने सरकार पर अपनी मनमर्जी करने और किसी की भी बात नहीं सुनने का आरोप लगाते हुए कहा कि अच्छे दिन के वादों के साथ लोगों को गुमराह कर सत्ता में आयी सरकार महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक चुनौती और गरीबी से निपटने तथा किसानों, महिलाओं और अनुसूचित जाति एवं जनजाति की स्थिति सुधारने के मोर्चें पर पूरी तरह विफल रही है। इस पर कुछ पंक्ति पढते हुए उन्होंने कहा , “ लश्कर भी तुम्हारा, सरदार भी तुम्हारा , तुम असत्य को भी सत्य लिख दो अखबार भी तुम्हारा। ”
कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि विपक्ष कुछ कहता है तो उसे सच बोलने नहीं दिया जाता और कह दिया जाता है कि वह देशद्रोही है और लोकतंत्र तथा धर्म खतरे में है। राम मंदिर निर्माण को लेकर किये जा रहे दावों पर उन्होंने कहा कि बिना बात की बातों के बजाय दिल में सच्ची आस्था होनी चाहिए और सबको साथ लेकर चला जाना चाहिए।
देश में बेरोजगारी और किसानों की दुर्दशा का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री से पूछना चाहते हैं कि अच्छे दिन कहां है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सत्ता में आने से पहले हर वर्ष दो करोड़ नौकरी देेने तथा किसानों की आय दोगुना करने जैसे लुभावने वादे करते हुए अच्छे दिनों की बात कही थी लेकिन कहीं कुछ नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अब एक बार फिर पांच वर्ष में 60 लाख नौकरी देने का वादा किया गया है लेकिन दो करोड वाला अभी पूरा ही नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार के विभिन्न विभागों में 9 लाख करोड़ पद खाली हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय तथा केन्द्रीय सचिवालय का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनमें एक भी दलित नौकरी पर नहीं है।
श्री खड़गे ने प्रधानमंत्री से पीएम केयर्स फंड का हिसाब मांगते हुए कहा कि यह आपका नहीं बल्कि देश के लोगों का पैसा है और इसका हिसाब दिया जाना चाहिए तथा कैग से इसका ऑडिट कराया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसे क्यों छिपाया जा रहा है इसका हिसाब दिया जाना चाहिए और यह बताना चाहिए कि कितना पैसा कब और कहां तथा किस मद में खर्च हुआ है। उन्होंने एक शेर के माध्यम से कहा कि अपने हाकिम की फकीरी पर तरस आता है कि वह गरीब के पसीने का तो हिसाब मांगता है लेकिन इस बात का हिसाब नहीं देता कि गरीब कितनी बार लूटा है।
उन्होंने कहा कि आम आदमी महंगाई के बोझ तले दबा जा रहा है लेकिन अभिभाषण में महंगाई का जिक्र हीं नहीं है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2021 में महंगाई दर ने 12 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया और आज इसकी दर 14 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम पदार्थों, रसोई गैस , दाल, सब्जी और अन्य जरूरी चीजों के दाम निरंतर बढते जा रहे हैं तो अच्छे दिन कहा हैं। सरकार की योजनाओं में तो अच्छे दिन नहीं दिखाई दे रहे। उन्होंने कहा कि कुछ विशेष लोगों के लिए ही अच्छे दिन आये हैं। भुखमरी सूचकांक में 116 देशों में भारत के 101 वें स्थान का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि फिर भी अच्छे दिनों की बात कही जा रही है। देश में आर्थिक असमानता लगातार बढते जाने का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि एक प्रतिशत लोगों के पास 22 प्रतिशत संपत्ति है। इस अंतर को दूर करने की कोशिश नहीं की जा रही।
चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव तथा चीन द्वारा विवादित क्षेत्र में किये जा रहे निर्माणों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल के गुणगान के साथ सत्ता में आये श्री मोदी ने 2013 में कांग्रेस सरकार से कहा था कि सरकार को लाल आंख कर चीन को समझाना चाहिए। उन्होंने चीन द्वारा किये जा रहे निर्माण की तस्वीर दिखाते हुए सवाल किया कि अब जब चीन नापाक हरकत कर रहा है तो वो आंखें कहां है। उस समय कांग्रेस को नसीहत देने वाले प्रधानमंत्री अब चुप क्यों हैं।
उन्होंने चीन से आयात में हो रही बढोतरी का भी सवाल उठाया और कहा कि यह उनकी चीन के प्रधानमंत्री के साथ झूले में बैठने की देन है। उन्होंने कहा कि चीन के साथ भारत का व्यापार घाटा बढकर पांच लाख 25 हजार करोड़ रूपये हो गया है। उन्होंने सरकार के आत्मनिर्भरता को लेकर किये जा रहे दावों पर कटाक्ष करते हुए पूछा , “ इसे आत्मनिर्भरता कहें या चीन पर निर्भरता। ” उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मेक इन इंडिया के बावजूद यह हो रहा है।
जम्मू कश्मीर में धारा 370 समाप्त किये जाने के बाद स्थिति सामान्य होने के सरकार के दावों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इसके बाद से वहां 500 आतंकवादी घटनाएं हो चुकी हैं।
कांग्रेस सदस्य ने कहा कि सरकार घाटे में जा रही कंपनियों तथा कारखानों को पटरी पर लाने के बजाय मुनाफे वाले संस्थानों का भी विनिवेश कर रही है। इस बारे में उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सरकार सुरक्षित नौकरियों को खत्म कर देश में अनुबंध की नौकरियों को बढावा दे रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों की आय दोगुना करने के बजाय ऐसा कानून बनाया जिसके विरोध में 700 किसानों को जान से हाथ धोना पड़ा। किसानों को आतंकवादी, मवाली और खालिस्तानी तक करार दिया गया। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे द्वारा कथित रूप से किसानों को कुचलने का मुद्दा उठाते हुए उन्हें बर्खास्त करने की भी मांग की। प्रधानमंत्री किसान निधि योजना पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि इससे बीमा कंपनियों को ही फायदा हो रहा है।
श्री खड़गे ने अनुसूचित जाति, जनजाति , ईसाई समुदाय और चर्चों पर हमले की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि खुद प्रधानमंत्री को इससे संबंधिम समस्याओं का समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस समुदाय और धर्म की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने नयी शिक्षा नीति तथा गंगा को स्वच्छ करने की योजनाओं पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि सरकार कोरोना की दूसरी लहर से निपटने में पूरी तरह से विफल रही है और यदि वास्तविक आंकडे जुटाये जायें तो 50 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
कांग्रेस सदस्य ने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ केन्द्रीय एजेन्सियों के दुरूपयोग का मामला उठाया और कहा कि जिस भी नेता के खिलाफ कार्यवाही चल रही होती है उसके भाजपा में आते ही उसकी फाइल बंद कर दी जाती है।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Feb 02 , 2022, 06:53 AM