PAK vs BAN LIVE Score: बांग्लादेश को दूसरा झटका, अफरीदी ने शान्तो को किया आउट, बांग्लादेश 2.5 ओवर के बाद 6/2

Tue, Oct 31 , 2023, 02:17 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के 31वें मुकाबले में पाकिस्तान की टक्कर बांग्लादेश से हो रही. मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम (Eden Gardens Stadium in Kolkata) में खेला जा रहा. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (captain Shakib Al Hasan) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. बांग्लादेश की टीम में एक बदलाव हुआ है. वहीं, पाकिस्तान की प्लेइंग-11 (Pakistan's playing-11) में तीन बदलाव हैं. टॉस के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि इस मैच में हमने तीन बदलाव किए हैं. इमाम उल हक, शादाब खान और मोहम्मद नवाज नहीं खेल रहे. फखर जमां, सलमान आगा और उसामा मीर खेल रहे हैं. बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में ओपनर तंजीद हसन बिना खाता खोले आउट हो गए. विकेट शाहीन अफरीदी को मिला. उनका पहला ओवर मेडन रहा. शाहीन का वनडे में ये 100वां विकेट हैं. अफरीदी वनडे में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले तेज गेंदबाज बने. इसके बाद शाहीन ने नजमुल हुसैन शान्तो को भी आउट किया.
बांग्लादेश का दूसरा विकेट भी गिरा
बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा. शाहीन शाह अफरीदी ने नजमुल हुसैन शान्तो को आउट कर दिया. शान्तो 4 रन ही बना पाए. बांग्लादेश का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 6 रन है. दोनों विकेट शाहीन अफरीदी को मिले हैं.
बांग्लादेश को पहला झटका लगा
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही. पहले ही ओवर में ओपनर तंजीद हसन एलबीडब्ल्यू हो गए. उनका विकेट शाहीन अफरीदी को मिला. इसके साथ ही शाहीन के वनडे में 100 विकेट पूरे हो गए. उन्होंने 51वें मैच में ये उपलब्धि हासिल की. उनका पहला ओवर मेडन रहा.
पाकिस्तान की प्लेइंग-11
अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान आगा, उसामा मीर, मोहम्मद वसीम, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups