नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 (world cup-2023) में कुछ देर बाद भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच मुकाबला शुरू होगा. ये मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा. इंग्लैंड मौजूदा चैंपियन है लेकिन इस विश्व कप में इंग्लिश टीम का अभियान बेपटरी नजर आया है. इंग्लैंड की टीम 5 में से केवल 1 मैच ही जीती है और उसे 4 में हार का सामना करना पड़ा है. पॉइंट्स टेबल में जोस बटलर की इंग्लैंड टीम 2 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है. इंग्लैंड ने विश्व कप में पांच में से 3 मैच में उपकप्तान को ही प्लेइंग-11 से बाहर रखा है. इसके बावजूद इंग्लैंड का विश्व कप का सफर पटरी पर लौटता नहीं दिख रहा. एक हार और उसके सेमीफाइनल की रही-सही उम्मीद भी खत्म हो जाएगी.
विराट कोहली ने इस विश्व कप में एक मैच को छोड़कर बाकी में 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली है. वो पिछले मैच में 5 रन से शतक चूक गए थे. अगर वो ऐसा कर लेते तो सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के बराबर पहुंच जाते. हालांकि, अब इंग्लैंड के खिलाफ मैच में विराट के पास इस रिकॉर्ड की बराबरी का मौका होगा. वहीं, रोहित का टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर ये 100वां मैच होगा.
दूसरी तरफ, टीम इंडिया काफी संतुलित दिख रही. भारत ने अपने सभी पांचों मैच जीते हैं. भारत अबतक टूर्नामेंट में नहीं हारा है. हार्दिक पंड्या की गैरहाजिरी में भारत ने न्यूजीलैंड जैसी टीम को भी हरा दिया, जो आईसीसी टूर्नामेंट में टीम इंडिया की राह का सबसे बड़ा रोड़ा साबित होती रही है. अगर भारत ये मैच जीत जाता है तो पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आ जाएगा और इंग्लैंड पर लीग स्टेज से टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा और बड़ा हो जाएगा.
हार्दिक की गैरहाजिरी में टीम इंडिया किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेगी, ये बड़ा सवाल है. भारत पांच गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. इसी वजह से नेट्स में शुभमन गिल, विराट कोहली औऱ सूर्यकुमार यादव तक ने गेंदबाजी की.
भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग-11: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल रशीद.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sun, Oct 29 , 2023, 01:27 AM