नई दिल्ली. वर्ल्ड कप-2023 (World Cup-2023) के शुरुआती दो मुकाबले जीतकर टीम इंडिया (Team India) ने बता दिया है, क्यों उसे खिताब का प्रबल दावेदार बताया जा रहा है. पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया, फिर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में अफगानिस्तान को 8 विकेट से रौंदा. इन दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया की जीत के हीरो अलग-अलग रहे. पहले मैच में जहां विराट कोहली, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा नायक थे तो दूसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में खास बात ये रही कि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर क्लिक किया. 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले ये रोहित के लिए बड़ी राहत है.
किसी बड़े मुकाबले से पहले सब कुछ दुरुस्त होना चाहिए और टीम इंडिया के साथ बिल्कुल ऐसा ही है. बड़े खिलाड़ी फॉर्म में हैं. सभी गेंदबाज लय में हैं. बस मोहम्मद सिराज ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपने प्रदर्शन से टेंशन दी. हालांकि उन्हें लय में वापस आने में ज्यादा समय नहीं लगता है. रोहित को उम्मीद होगी कि वो पाकिस्तान के खिलाफ क्लिक करेंगे और टीम इंडिया को शुरुआती सफलता दिलाएंगे. टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया है. 272 रनों के लक्ष्य को रोहित ब्रिगेड ने महज 35 ओवर में ही हासिल कर लिया. रोहित ने फ्रंट से लीड किया और 84 गेंदों में 131 रनों की तूफानी पारी खेली. इस जीत से टीम इंडिया के नेट रनरेट में भी सुधार हुआ और वो अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. दिल्ली की जीत से जहां टीम इंडिया में खुशी की लहर दौड़ी, वहीं ये पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी है. भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी इस जीत से 14 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले से पहले पाकिस्तान को कई संदेश दिए हैं. ये मैसेज ऐसे हैं जो बाबर आजम की सेना का सिरदर्द बढ़ाएगी और पूरे खेमे को टेंशन में डालेगी. क्या हैं वो, आइए जानते हैं…
टॉप ऑर्डर का फॉर्म में आना
टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल हो गया था. ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे वर्ल्ड क्लास बॉलर्स के सामने रोहित शर्मा, इशान किशन और श्रेयस अय्यर का बल्ला नहीं चला था. इन तीनों बल्लेबाजों ने अफगानिस्तान के खिलाफ खूब रन बनाए. रोहित ने 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए. इशान किशन ने 47 गेंद में 47 रनों की पारी खेली तो श्रेयस अय्यर 25 रन पर नाबाद रहे. ये तीनों बल्लेबाज पिछले मैच में तब पवेलियन लौटे थे जब टीम इंडिया का स्कोर 2 रन था. ये तीनों खिलाड़ी रंग में लौट आए हैं जो टीम इंडिया के लिए अच्छे संकेत हैं.
बुमराह की गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह से जैसी थी उम्मीद थी वो इस वर्ल्ड कप में अब तक वैसा ही प्रदर्शन किए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करने के बाद बुमराह अफगानिस्तान के खिलाफ भी छा गए. उन्होंने 10 ओवर गेंदबाजी की और 39 रन दिए. बुमराह के खाते में 4 विकेट भी आए. बड़ी बात ये है कि बुमराह शुरुआती सफलता दिला रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में उन्होंने मिचेल मार्श को सस्ते में पवेलियन भेजा था तो अफगानिस्तान से मुकाबले में उन्होंने इब्राहिम जदरान को जल्दी आउट किया. अगर यही काम बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ कर देते हैं तो टीम इंडिया की राह आसान हो जाएगी.
हार्दिक पांड्या भी लय में लौटे
हार्दिक पांड्या के लिए इस वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला गेंद से अच्छा नहीं था. वो महंगे रहे थे. लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने वापसी की. 7 ओवर में 43 रन देकर उन्होंने 2 विकेट लिए. उन्होंने ओपनर गुरबाज और अजमतुल्ला का विकेट लिया. हार्दिक का फिट रहना और गेंदबाजी में हिट होना टीम इंडिया के लिए गुड न्यूज है.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, Oct 12 , 2023, 10:16 AM