World Cup 2023: रोहित शर्मा ने 22 महीने पहले जो कहा था, टीम इंडिया ने वो सच कर दिखाया

Mon, Oct 09 , 2023, 12:46 PM

Source : Hamara Mahanagar Desk

नई दिल्ली. एक कप्तान को और क्या चाहिए. यही ना कि वो जो कहे, उसकी टीम मैदान पर उसे कर के दिखाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मैच में टीम इंडिया (Team India) ने वही किया है. भारतीय टीम ने इस मैच में अपने कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) की 22 महीने पहले कही बात को सच कर दिखाया है. अब सवाल है कि 22 महीने पहले रोहित शर्मा ने कहा क्या था, जिस पर टीम इंडिया अब जाकर खरी उतरी है. तो पहले तो ये जान लीजिए रोहित ने जो कहा था वो टीम के वर्ल्ड कप अभियान से ही जुड़ा था. और, यही वजह है कि अब जो ऑस्ट्रेलिया के मैच में हुआ है उसकी चर्चा हो रही है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबला 6 विकेट से जीता. हालांकि, ये जीत नहीं मिलती, अगर टीम इंडिया रोहित शर्मा की बातों पर खरी नहीं उतरती. ऐसे में रोहित शर्मा के उस बयान से टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर जीत के तार अगर जुड़ रहे हैं तो इसमें कुछ गलत भी नहीं है.
रोहित ने 22 महीने पहले क्या कहा था?
अब आप सोच रहे होंगे कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 22 महीने पहले कहा क्या था? तो ये बयान उन्होंने दिसंबर 2021 में दिया था. रोहित ने तब आईसीसी टूर्नामेंट में जीतने को लेकर भारत की तैयारियों के बारे में बोला था कि वो चाहते हैं कि टीम खराब से खराब हालात के लिए तैयार रहे. मिडिल ऑर्डर इतना तैयार रहे कि अगर 10 रन पर 3 विकेट गिर भी गए तो वो उस मुश्किल परिस्थिति से भी टीम को बाहर निकालकर जीत दिला सके.
रोहित ने जो तब कहा, टीम इंडिया ने वो अब किया
रोहित की इन्हीं बातों को जो भारत के मिडिल ऑर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मैच में जिया है. 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के 3 विकेट सिर्फ 2 रन पर गिर गए थे और वो मुश्किल में थी. ऐसे में मिडिल ऑर्डर में विराट और केएल राहुल ने मोर्चा संभालकर ना सिर्फ टीम के लिए रिकॉर्ड साझेदारी की. बल्कि उसे जीत भी दिलाई.
2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के गिरे थे 10 रन पर 3 विकेट
बता दें कि रोहित ने अपने बयान में 10 रन पर 3 विकेट गिरने की जिस सिचुएशन का जिक्र किया था, वैसा टीम इंडिया के साथ 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सचमें घटित हुआ था. इतना ही नहीं टीम इंडिया 2013 के बाद से ही आईसीसी ट्रॉफी के इंतजार में है. ऐसे में रोहित को जब टीम इंडिया की व्हाइट बॉल कैप्टेंसी मिली, उन्होंने अपनी टीम को उसी सांचे में ढालना शुरू किया, जिससे वो आईसीसी का कोई खिताब जीत सके. और, 10 रन पर 3 विकेट वाले सिचुएशन से उबरना उनमें से एक था, जिसमें भारतीय टीम ने अब कामयाबी हासिल कर ली है.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups