MP Polls 2023: मैं आपकी आखों में आंसू नहीं आने दूंगा,  लाडली बहनों से सीएम शिवराज का वादा  

Sat, Aug 19 , 2023, 10:05 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

MP . पन्ना. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) 18 अगस्त को लाडली बहना सम्मेलन (Ladli Bahna Sammelan) में पन्ना जिले के गुनोर पहुंचे. उन्होंने यहां लाडली बहना से सीधे संवाद किया. सीएम शिवराज ने कहा कि मैं अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा. राखी के धागे की कसम खाता हूं किसी भी बहन को कष्ट नहीं होने दूंगा. मैं आपका सगा भाई (real brother) हूं. आपके हर सुख-दुख में साथ हूं. अभी 1000 दे रहा हूं आगे 3000 प्रतिमाह दूं.गा बहनों के पैसे से उनका घर चलेगा. मैं और मोदी जी आपके साथ हैं. डबल इंजन की सरकार हर सुख-दुख में आपके साथ खड़ी है. राखी के संबंध को निभाना, आप लोग एक बार भारतीय जनता पार्टी का फिर साथ देना और मेरे गुनौर प्रत्याशी राजेश वर्मा को जिताना.
भारी जन समुदाय के बीच मुख्यमंत्री ने चुनावी शंखनाद भी कर दिया. उन्होंने कहा कि पन्ना जिले में नर्मदा का पानी आएगा. इसका हम लोग परीक्षण कर रहे हैं. भीतरी मुठ मारू दम को शीघ्र बनाया जाएगा और जो आप चाहते हो सब मेरी सरकार करेगी. दूसरी ओर, मंच से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने सरकार की तारीफ की. उन्होंने जनता से भारतीय जनता पार्टी का साथ देने की अपील की. दोनों नेताओं ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया.
रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
गौरतलब है कि कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के स्टेट हेंगर से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे. उसके बाद हेलीकॉप्टर से गुनोर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद यहां उनका रोड शो हुआ. रोड शो में जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस रोड शो के साथ लाडली बहना की टोली भी साथ चल रही थी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुनेर वासियों आपके स्नेह और आत्मीयता ने मुझे ऋणी बना दिया. गुनोर में विकास की गंगा बहे, जनता का जीवन खुशहाल हो, यही मेरा संकल्प है.
677 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन
मेरी बहनों ने जो विश्वास मुझपर जताया है, उसे कभी टूटने नहीं दूंगा क्योंकि बहनों की खुशी से बढ़कर मेरे लिए कुछ नहीं है. गौरतलब है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पन्ना जिले के गुनोर 677 करोड़ रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दीं. उन्होंने गुनेर में आयोजित मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन में विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण कर शुभकामनाएं दीं.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups