जयपुर. राजस्थान बीजेपी में अब विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) पार्टी का सीएम का चेहरा नहीं होंगी. अब तक के फैसलों से ये तकरीबन तय माना जा रहा है. हालांकि राजे और उनके समर्थकों की आखिरी उम्मीद चुनाव अभियान समिति (Election Campaign Committee) पर टिकी है. पार्टी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिहाज से 3 अहम फैसले किए. पहला बीजेपी राजस्थान में एक नहीं 4 परिवर्तन यात्राएं निकालेगी. यानी तय है कि पार्टी किसी एक नेता की अगुवाई में चुनाव नहीं लड़ने जा रही है. इससे पहले 2003 और 2013 में वसुंधरा राजे की अगुवाई में परिवर्तन यात्रा और 2018 में सुराज संकल्प यात्रा (Parivartan Yatras in Rajasthan) निकाली गई थी. तब इन यात्राओं से साफ था कि राजे ही पार्टी का अगला सीएम का चेहरा हैं.
लेकिन इस दफा ऐसा नहीं हो रहा है. बीजेपी वसुंधरा राजे की अगुवाई में एक यात्रा के बजाय अलग- अलग नेताओं के समूह के 4 यात्राएं निकाल रही है. इसका सीधा संदेश है कि पार्टी का सीएम का कोई एक चेहरा नहीं है. बीजेपी ये कई बार साफ कर चुकी है कि राजस्थान में इस दफा सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़े जाएंगे. पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर ही जनता से समर्थन मांगा जाएगा. लेकिन अब पार्टी के फैसले से अब साफ कर दिया कि वसुंधरा राजे की वापसी की उम्मीद अब काफी कम बची है.
वसुंधरा राजे को नहीं मिली कमेटियों की जिम्मेदारी
चुनाव को लेकर बीजेपी ने 2 कमेटियों का ऐलान किया, लेकिन दोनों ही समिति में से किसी की भी कमान वसुंधरा राजे को नहीं दी गई. पहली चुनाव घोषणा पत्र समिति, जिसे बीजेपी ने प्रदेश संकल्प पत्र समिति नाम दिया. इसकी कमान सौंपी केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को. इस समिति में किरोड़ी लाल मीणा और घनश्याम तिवाड़ी जैसे दिगग्जों को भी शामिल किया गया. राजे समर्थक राव राजेंद्र सिंह और प्रभुलाल सैनी को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया. दूसरी समिति सबसे अहम है. ये है प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति. इस समिति की कमान सौंपी गई पूर्व राज्यसभा सासंद नारायण पंचारिया को. 21 सदस्यीय कमेटी में सासंद राज्यवर्धन राठौड़ भी शामिल है. वसुंधरा राजे समर्थक औंकार सिंह लखावत को भी इस समिति का सदस्य बनाया गया.
दोनों समितियों में संगठन में काम कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई. अब एक औऱ अहम समिति का गठन किया जाना है वो है चुनाव अभियान समिति का. इस समिति का ऐलान नहीं किया गया है. इससे अभी भी राजे समर्थकों की उम्मीद जिंदा है कि वसुंधरा राजे को क्या चुनाव अभियान समिति की कमान सौंपी जा सकती है. हालांकि अब तक फैसलों से ये भी आसान नहीं.
वसुंधरा राजे ने की दिल्ली में नेताओं से मुलाकात
इस बीच वसुंधरा राजे ने चुनाव में अपनी अहम भूमिका को लेकर ताकत झौंकी दी है. दिल्ली पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रही हैं. जयपुर में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में भी नहीं पहुंची.
राजे की पूरी कोशिश है कि भले ही सीएम का चेहरा घोषित न करे, लेकिन चुनाव की कमान किसी भी रूप में उन्हें सौंप दी जाए. राजे की नजर टिकट वितरण वाली कमेटी पर भी है, लेकिन उनकी टीम जिस तरह से अब तक चुनाव की तैयारी में किनारे है, उससे उनके लिए रास्ता दिन ब दिन मुश्किल होते जा रहे है. अब सवाल ये कि क्या वसुंधरा राजे को पार्टी अलाकमान ने किनारे कर दिया है? हालांकि वसुंधरा राजे को सम्मान देने में पार्टी नेतृत्व कमी नहीं रख रहा है. पार्टी की बैठकों, कार्यक्रमोें और रैलियों में उन्हें बुलाया जा रहा है. मंच पर सम्मान भी दिया जा रहा है, लेकिन कमान नहीं.
ये



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Fri, Aug 18 , 2023, 11:43 AM