चंडीगढ़, 16 अगस्त (वार्ता)। हरियाणा विधानसभा (Haryana Legislative Assembly) में विपक्ष के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hudda) की अध्यक्षता में बुधवार को यहां कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई जिसमें आगामी विधानसभा के मानसून सत्र में पार्टी की रणनीति को लेकर चर्चा हुई। बैठक में सत्र के दौरान उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक से पूर्व 2019 विधानसभा चुनाव में जननायक जनता पार्टी (जजपा) के फतेहाबाद से उम्मीदवार रहे डॉ. विरेंद्र सिवाच (Dr. Virendra Siwach) कांग्रेस में शामिल हुये। श्री हुड्डा और प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने श्री सिवाच का पार्टी में स्वागत किया तथा उन्हें पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया। श्री सिवाच को गत विधानसभा चुनाव में 74000 से ज्यादा वोट मिले थे। इस मौके पर श्री सिवाच ने श्री हुड्डा और उदयभान के नेतृत्व और कांग्रेस की नीतियों के प्रति विश्वास वक्त करते हुए कहा कि वह कांग्रेस पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। श्री हुड्डा ने कहा कि श्री सिवाच एक मजबूत नेता हैं और गत चुनाव में उन्होंने यह साबित भी किया है। उनके कांग्रेस में शामिल होने से निश्चित तौर पर पार्टी को और अधिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस की बढ़ती ताकत और लोकप्रियता भाजपा-जजपा की सत्ता से विदाई का संकेत है। श्री उदयभान ने कहा कि कांग्रेस का कुनबा लगातार विस्तार लेता जा रहा है। हर दिन पार्टी में अन्य दलों को छोड़कर नेता और कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं। इससे स्पष्ट है कि प्रदेश में कांग्रेस की लहर चल रही है। चुनाव आते-आते यह सुनामी में तब्दील हो जाएगी। डॉ. सिवाच के साथ पूर्व जिला पार्षद और सरपंच सूबे सिंह आर्य, भाजपा विधि प्रकोष्ठ के सदस्य एडवोकेट अक्षय लल्लर और एडवोकेट आदित्य विक्रम शर्मा, सरपंच भीम माचरा, चौ करतार सिंह सिवाच और सुरेन्द्र सिंह सिवाच समेत सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा।



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, Aug 16 , 2023, 06:14 AM