नीमच. मध्य प्रदेश के नीमच जिले (Neemuch district) में बीजेपी के स्थानीय नेता (local leaders of BJP) आम जनता से किस तरह का व्यवहार करते हैं, उसका ताजा उदाहरण है ये खबर. यहां बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष और बड़े व्यापारियों में शुमार अनिल नागौरी (Anil Nagauri) महज 51 रुपये के लिए टोल प्लाजा पर एक महिला से भिड़ गए. उन्होंने महिला को न केवल डांटा, बल्कि, उसके साथ गाली-गलौच भी किया. सत्ता के नशे में चूर नागौरी इतना बौखला गए थे कि उन्हें दिखाई नहीं दिया कि उनकी रिकॉर्डिंग हो रही है. वे लगातार चिल्लाते जा रहे थे. टोल प्लाजा स्टाफ (toll plaza staff) ने जैसे-तैसे उन्हें समझा-बुझाकर मामला शांत किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
बताया जाता है कि वीडियो 23 जून की शाम करीब 4 बजे का है. उस वक्त नागौरी परिजनों के साथ पिपलिया मंडी से नीमच की ओर आ रहे थे. इस बीच उनकी गाड़ी टोल प्लाजा से निकली. यहां मौजूद महिला स्टाफ ने उनका 51 रुपये का टोल शुल्क काट दिया. टोल की पर्ची देख नागौरी बौखला गए. वे तुरंत गाड़ी से बाहर आए और युवती को बुरा-भला कहने लगे. इस बीच शोर शराबा सुन टोल का पुरुष स्टाफ भी आ गया. पुरुष स्टाफ उनसे शांत रहने की अपील करने लगा.
बीजेपी जिला उपाध्यक्ष ने महिला को दी गाली
नागौरी ने युवती से कहा, ‘तेरी कोई रिपोर्ट भी नहीं लिखेगा, तु मुझे जानती नहीं मैं कौन हूं,’. वह इतने पर ही नहीं रुका. उसने महिला से गाली-गलौच करना शुरू कर दिया. इस पर महिला ने भी नागौरी को जवाब दिया. महिला ने कहा, ‘आपने मुझे गाली दी यह गलत है.’ 36 सेकंड के इस वीडियो में बीजेपी नेता अनिल नागौरी पर छा रहा सत्ता का नशा स्पष्ट देखा जा सकता है. 51 रुपये के लिए टोलकर्मी से उलझते हुए बीजेपी के इस नेता का यह वीडियो वायरल होने के बाद अब इसकी आलोचना भी शुरू हो गई है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर कर चुका कटाक्ष
बता दें, एक और बीजेपी सरकार लाडली बहना योजना चला रही है और दूसरी ओर इस तरह के नेताओं के कारण पार्टी को बैकफुट में भी जाना पड़ता है. नागौरी अपने बड़बोलेपन की आदत से लाचार हैं. इनकी खासियत है कि जिसकी सरकार होती है उसी में शामिल हो जाते हैं. कांग्रेस की सरकार में पूर्व मंत्री घनश्याम पाटीदार के करीबियों में इनकी गिनती होती थी. साथ ही, इनके मकान के उद्घाटन में कमलनाथ को बुलाकर ये सुर्खियों में आ चुके थे. 15 महीने की कमलनाथ की सरकार में इन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर भी कटाक्ष किया था. ये अपनी ही पार्टी के नेताओं के लिए अनर्गल बोलने के लिए जिले में कुख्यात हैं.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Sat, Jun 24 , 2023, 02:18 AM