PM Modi US Visit: पीएम मोदी ने भारतवंशियों को दी H-1B वीजा को लेकर बड़ी खुशखबरी, उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

Sat, Jun 24 , 2023, 10:11 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

वॉशिंगटन: वाशिंगटन डीसी (Washington DC) में रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग (Ronald Reagan Building) और इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर में देश भर के प्रवासी भारतीयों की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुप्रतीक्षित संबोधन अंतरराष्ट्रीय गायिका मैरी मिलबेन (Mary Milben) द्वारा भारत का राष्ट्रगान प्रस्तुत करने के साथ शुरू हुआ. अमेरिका की ऐतिहासिक राजकीय यात्रा के बाद जब पीएम मोदी (PM Modi) अपना अलविदा भाषण देने पहुंचे तो ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे गूंज उठे.
बड़ी संख्या में आने के लिए समुदाय को धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा ‘एक तरह से, आपने इस हॉल में भारत का पूरा नक्शा तैयार किया है. मैं यहां भारत के हर कोने से आए लोगों को देख सकता हूं. ऐसा लगता है कि एक मिनी इंडिया (mini India) खड़ा हो गया है. अमेरिका में रहने के दौरान मुझे अभूतपूर्व प्यार और स्नेह मिला है.’ आइए पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें जानते हैं…

  1. PM मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा 'मुझे अमेरिका आए चार दिन हो गए हैं, इन चार दिनों में राष्ट्रपति बाइडेन समेत बहुत से लोगों से मिला हूं. जिस एक बात ने मुझे सबसे ज्यादा विश्वास दिया है वो है भारत और अमेरिका की पार्टनरशिप. हमारी पार्टनरशिप 21वीं सदी की दुनिया का भाग्य बदल सकती है. हर देश की विकास यात्रा में एक ऐसा समय आता है, जब वो एक नई ऊर्जा के साथ एक नया लक्ष्य तय करता है. आज भारत भी एक ऐसे ही समय से गुजर रहा है.'
  2. उन्होंने आगे कहा 'हमारी आजादी के 75 वर्ष पूरे हुए और हम, भारत के 140 करोड़ लोगों ने एक विकसित भारत का संकल्प लिया. हम दशकों से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान दे रहे हैं... हम भारत के गरीबों को सशक्त बना रहे हैं. हम जीवन की सुगमता में सुधार कर रहे हैं.'
  3. पीएम मोदी ने कहा 'महामारी के बाद की दुनिया में, अर्थव्यवस्था, मुद्रास्फीति और आपूर्ति श्रृंखला अच्छी स्थिति में नहीं हैं. हालंकि इन सबके बीच भारत 7% से ज्यादा की विकास दर के साथ आगे बढ़ रहा है. यह अपने आप नहीं हुआ है. आज भारत में सुधारों का दौर चल रहा है...'
  4. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा 'हमने राजकोषीय घाटे और लगातार बढ़ते पूंजीगत व्यय पर काबू पा लिया है. हमारा निर्यात और विदेशी मुद्रा बढ़ रहा है. इसके अलावा हम एफडीआई में नये रिकार्ड बना रहे हैं. पिछले दो साल में अमेरिकी कंपनियों ने भारत में करीब 16 अरब डॉलर का निवेश किया है.'
  5. PM मोदी ने कहा 'डिफेंस सेक्टर में भारत और अमेरिका के पार्टनरशिप को मेरी इस विजिट में एक नई ऊंचाई मिली है. कल जब मैंने कांग्रेस में इस बारे में बात की थी तो पूरे सदन में तालियों की गड़गड़ाहट रूकने का नाम नहीं ले रही थी.'
  6. उन्होंने आगे कहा 'भारत और अमेरिका की ये पार्टनरशिप दोनों देशों के हित में है. दोनों देशों के लोगों के हित में भी है. इसलिए इसको मजबूत करना भी उतना ही आवश्यक है. इसके लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं. इन दिनों में भारत-अमेरिका के भविष्य को लेकर ठोस बातें हुई हैं. हमने स्पष्ट रणनीति पर चलना तय किया है. दोनों देशों की कंपनियों को, बिजनेस को, मैन्युफेक्चरर्स को, इनोवेटर्स को सीधा संदेश है- यही समय है.'
  7. पीएम मोदी ने कहा 'मुझे खुशी है कि भारतीय कंपनियां अमेरिका में अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं. भारतीय कंपनियां वैश्विक स्तर पर जा रही हैं. भारतीय कंपनियां अमेरिका के कई राज्यों में काम कर रही हैं और इससे अमेरिका के युवाओं और किसानों को फायदा होगा. अमेरिका और भारत की साझेदारी दोनों देशों के हित में है और दोनों देशों के लोगों के हित में है.'
  8. उन्होंने अपने संबोधन में आगे कहा कि '100 साल के सबसे बड़े संकटकाल में, इस पैंडेमिक में भी हमने यही देखा कि जब दुनिया को दवाइयों की जरूरत थी, भारत ने अपना प्रोडक्शन बढ़ाकर 150 से ज्यादा देशों को दवाइयां भेजी. वो भी उस समय, जब घर से बाहर निकलने के लिए भी दुनिया डरती थी. दुनिया को कोरोनो वैक्सीन की जरूरत थी, भारत ने अपना प्रोडक्शन बढ़ाकर 100 से ज्यादा देशों को वैक्सीन पहुंचाई थी. हमारा दिल बड़ा है, विश्व शांति के प्रति हमारा प्रतिबद्धता उसे भी बड़ा है.'
  9. पीएम मोदी ने आगे कहा 'आज भारत में हर सप्ताह एक नई यूनिवर्सिटी बन रही है, आज भारत में हर तीसरे दिन एक अटल टिंकरिंग लैब खोली जा रही है. आज भारत में हर दो दिन में एक नया कॉलेज बन रहा है, आज भारत में हर दिन एक नई आईटीआई की स्थापना हो रही है, आज भारत में हर साल एक नया IIT और एक नया IIM बन रहा है.'
  10. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा 'भारत, लोकतंत्र की जननी है और अमेरिका, आधुनिक लोकतंत्र का चैंपियन है. आज दुनिया, दो महान लोकतंत्रों की साझेदारी को और सशक्त होते देख रही है. अमेरिका हमारा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार और निर्यात गंतव्य है.'

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups