Why We Should Eat Apple In Breakfast: हमने ये अक्सर सभी से कहते सुना है कि अगर आप रोजाना एक सेब खाएंगे तो डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी (An apple a day keeps the doctor away) यही वजह है कि ज्यादातर डाइटीशियन इस फल को डेली डाइट में शामिल करने की सलाह देते हैं और कहते हैं कि सुबह नाश्ते के वक्त इसे जरूर खाएं. आमतौर पर भारत में लोग ब्रेकफास्ट में ऑयली और अनहेल्दी फूड्स खाते हैं जो सेहत के लिए जरा भी अच्छा नहीं है. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि सुबह सेब खाना क्यों फायदेमंद है.
नाश्ते में सेब खाने के फायदे
दिल रहेगा हेल्दी(heart will remain healthy)
सेब आपकी धमनियों को प्लाक के कब्जे में जाने से रोकते हैं, जो कोरोनरी आर्टरी डिजीज का एक बड़ा कारण है. सेब के छिलके में फेनोलिक कंपाउंड पाया जाता है, जिससे खून में बैड कोलेस्ट्रॉल जमा नहीं होता और आप दिल की बीमारी से बच जाते हैं.
स्ट्रोक से बचाव(stroke prevention)
कई रिसर्च ये बताते हैं कि सेब खाने से आपको स्ट्रोक और डायबिटीज होने के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है. हालांकि हम यह नहीं कह सकते कि ये इसे रोकेगा ही लेकिन खतरा जरूर कम हो जाएगा.
एनर्जी में इजाफा(increase in energy)
अगर आप सुबह अपना वर्कआउट पूरा करना पसंद करते हैं, तो आप निश्चित रूप से नाश्ते के मेन्यू में एक सेब रखना चाहेंगे. ऐसा इसलिए है क्योंकि एक्सरसाइज से पहले एक सेब खाने से आपकी सहनशक्ति बढ़ाने में मदद मिल सकती है और एनर्जी भी बरकरार रहती है.
वजन होगा कम (weight will be less)
बढ़ता हुआ वजन एक बड़ी समस्या है, या ये कहें कि मोटापा कई बीमारियों की जड़ है. अगर आप चाहते हैं कि वेट मेंटेन रहे तो नाश्ते में सेब जरूर खाएं, क्योंकि इस फल में फैट न के बराबर होता है और फाइबर की मौजूदगी से वजन कम करने में मदद मिलेगी.
Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Thu, May 25 , 2023, 12:31 PM