‘मोदी की दादागिरी चरम पर है- संजय सिंह
दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के आबकारी घोटाले (excise scam) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आप सांसद संजय सिंह के दो सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा (Ajit Tyagi and Sarvesh Mishra) के घर पहुंच गई है. बुधवार की सुबह इन दोनों के घर पहुंची ईडी ने शराब घोटाले (liquor scam) के संबंध में तथ्य खंगालने शुरू कर दिए हैं. उधर, इस छापेमारी को लेकर सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इस छापेमारी के विरोध में लिखा है कि ‘मोदी की दादागिरी चरम पर है.
मैं मोदी की तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं. हमने इस तरह से हो रही फर्जी जांच को उजागर किया तो इसी ED ने अपनी गलती भी मानी. लेकिन अब मेरे सहयोगियों अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा को टारगेट किया जा रहा है. ED ने आज इनके घर में छापा मारा है. उन्होंने लिखा है कि अब तो जुर्म की इंतेहा हो गई है. सर्वेश कि पिता कैंसर पीड़ित हैं और ईडी उनसे पूछताछ कर रही है.
इसी के साथ संजय सिंह ने केंद्र सरकार को खुली चेतावनी दी. कहा कि चाहे जितना जुर्म करो, ये लड़ाई जारी है और आगे भी जारी रहेगी. बता दें कि ईडी ने बुधवार की अल सुबह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में करीब आधा दर्जन स्थानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है. बताया जा रहा है कि यह सभी स्थान आप सांसद संजय सिंह के दो सहयोगियों सर्वेश मिश्रा और अजीत त्यागी के हैं. हालांकि अभी तक ईडी की ओर से इस संबंध में कोई बयान नहीं आया है.
<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मैने मोदी-अडानी के घोटाले को उजागर किया।<br>ED के दुरुपयोग का मामला उठाया।<br>मोदी जी को कुछ नही मिला तो बौखला कर मेरे सहयोगियों के घर छापे मार रहे हैं।<br>मोदी जी आपके अन्याय के ख़िलाफ़ जंग जारी रहेगी न झुकूँगा न रुकूँगा <a href="https://t.co/520rZ1iN8C">https://t.co/520rZ1iN8C</a></p>— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) <a href="https://twitter.com/SanjayAzadSln/status/1661241337897951232?ref_src=twsrc%5Etfw">May 24, 2023</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>
उल्लेखनीय है कि इस कथित आबकारी घोटाले में ही आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं. इसके अलावा इस मामले में ईडी और सीबीआई अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पिछले दिनों इस मामले में ईडी ने संजय सिंह को भी घसीटने की कोशिश की थी. हालांकि बाद में ईडी ने बयान जारी किया था कि संजय सिंह का नाम इस मामले में गलती से आ गया था.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Wed, May 24 , 2023, 12:10 PM