G20 Meeting: नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा PAK, जी-20 बैठक से IOC के सदस्य देशों को भड़का रहा

Tue, May 23 , 2023, 02:24 AM

Source : Hamara Mahanagar Desk

G20 TWG Meet: जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप (G20 Tourism Working Group) की तीन दिवसीय मीटिंग का आज दूसरा दिन है. ग्रुप की मीटिंग में पहुंचे उप राज्यपाल मनोज सिन्हा (Deputy Governor Manoj Sinha) ने बताया कि जम्मू कश्मीर नए युग का गवाह बन रहा है. यहां विकास और शांति की असीम संभावनाएं हैं. जम्मू कश्मीर में अब विदेशी निवेश भी आ रहे हैं. बावजूद इसके पाकिस्तान ओआईसी के सदस्य (Pakistan is provoking OIC member) देशों को भारत के खिलाफ भड़का रहा है. फिर भी कई देशों ने श्रीनगर की मीटिंग में शिरकत की है, जो पाकिस्तान के मुंह पर तमाचे से कम नहीं है.
पाकिस्तान ने बताया जा रहा है कि ओआईसी देशों के बजाब्ता चिट्ठी लिखी और कश्मीर में मीटिंग का विरोध करने का अनुरोध किया. पाकिस्तान की तरफ से यह चिट्ठी मीटिंग शुरू होने से पहले ही लिखी गई थी. तुर्की, इंडोनेशिया और सऊदी अरब जी20 के साथ-साथ ओआईसी के भी सदस्य हैं. ओआईसी को चिट्ठी लिख पाकिस्तान ने जी20 की मीटिंग का बॉयकॉट करने का अनुरोध किया. इस समूह में 57 देश हैं, जिसमें अधिकरत मुस्लिम बाहुल्य है.
ओआईसी के कई देश स्पेशल गेस्ट
बांग्लादेश, एजिप्ट, नाइजीरिय, ओमान और युनाइटेड अरब अमिरात को भारत ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया है. ये सभी देश ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक को-ऑपरेशन (ओआईसी) का हिस्सा हैं. युनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल और ओआईसी के फैसलों का हवाला देते हुए पाकिस्तान जम्मू कश्मीर को “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त विवादित क्षेत्र” मानता है.
चीन ने किया जी20 की मीटिंग का बॉयकॉट
चीन ने भी कश्मीर में जी20 की मीटिंग से किनारा किया. चीन जी20 का हिस्सा है. चीनी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने जम्मू कश्मीर को ‘विवादित’ क्षेत्र बताते हुए मीटिंग से दूर रहने का फैसला किया. पाकिस्तान को इस बात की चिंता सता रहा है कि अगर यहां जी20 की मीटिंग होती है तो भारत को इस क्षेत्र के लिए “वैधता” मिल जाएगी. मीटिंग शुरू होने से पहले पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो पीओके भी आए. माना जा रहा है कि चीन ने पाकिस्तान के ही इशारे पर जी20 मीटिंग का बॉयकॉट किया.
पूरे देश में आयोजित की जा रही जी20 की मीटिंग
पाकिस्तान और चीन की आलोचनाओं को खारिज करते हुए भारत ने कहा कि हम मीटिंग अपने क्षेत्र में कहीं भी आयोजित करने के लिए स्वतंत्र हैं. चीन को दिए जवाब में भारत ने कहा कि सीमा पर शांति होगी तभी संबंध बेहतर हो सकते हैं. पाकिस्तान को जवाब में भारत ने कहा कि जी20 की बैठकें पूरे देश में आयोजित की जा रही है. स्वभाविक है कि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में भी मीटिंग आयोजित की गई.

Latest Updates

Latest Movie News

Get In Touch

Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.

Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265

info@hamaramahanagar.net

Follow Us

© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups