PM Modi In Papua New Guinea: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का पापुआ न्यू गिनी दौरा समाप्त हो गया है. अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. यहां प्रधानमंत्री का सिडनी में एक बड़ा कार्यक्रम है. इससे पहले प्रधानमंत्री जापान और फिर पापुआ न्यू गिनी (Japan and then Papua New Guinea) के दौरे पर थे. इस दौरान ग्लोबल फोरम पर भारत की धाक देखने को मिली. कल शाम पापुआ न्यू गिनी पहुंचे पीएम मोदी के पीएम जेम्स मारापे ने पैरे छुए थे. अब उन्होंने प्रधानमंत्री को ग्लोबल साउथ (Global South) का नेता बताया है.
फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड को-ऑपरेशन (FIPIC) के तीसरे शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होने पहुंचे थे. पीएम जेम्स मारापे ने अपने संबोधन में कहा कि वे ग्लोबल पावरप्ले के पीड़ित है… आप (पीएम मोदी) ग्लोबल साउथ के नेता हैं. पीएम मारापे ने कहा कि वे ग्लोबल फोरम पर भारत के नेतृत्व का समर्थन करते हैं.
हम जियोपॉलिटिक्स और ग्लोबल पावर स्ट्रगल के शिकार
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से दुनिया में बढ़ी महंगाई पर पीएम मारापे ने चिंता जताई. उन्होंने कहा कि इसकी वजह से हम छोटी अर्थव्यवस्थाओं के लिए संकट पैदा हुई है. एफआईपीआईसी में भारत और 14 आइलैंड देश शामिल हैं. पीएम मारापे ने कहा कि हम छोटी अर्थव्यवस्था वाले देशों में महंगाई ने कमर तोड़ रखी है. हम बड़े देशों के जियोपॉलिटिक्स और ग्लोबल पावर स्ट्रगल के चक्कर में पिस रहे हैं. पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी से आइलैंड देशों की आवाज बनने की अपील की.
पीएम मोदी से आइलैंड देशों का वकील बनने की अपील
जी20, जी7 देशों में छोटे आइलैंड देशों का रिप्रेजेंटेशन न के बराबर है. ऐसे में उन्होंने कहा कि ग्लोबल फोरम पर वे भारत के नेतृत्व के समर्थक हैं. हमारे पास जमीनें कम हैं, आबादी कम हैं लेकिन प्रशांत क्षेत्र में हमारा स्थान बड़ा है. दुनिया इसका इस्तेमाल ट्रेड, कॉमर्स और मूवमेंट्स के लिए करती है. पीएम मारापे ने प्रधानमंत्री मोदी से आइलैंड देशों का वकील बनने की अपील की. पीएम मारापे ने भारत के साथ अच्छे संबंध स्थापित करने की प्रतिबद्धता जताई.



Mahanagar Media Network Pvt.Ltd.
Sudhir Dalvi: +91 99673 72787
Manohar Naik:+91 98922 40773
Neeta Gotad - : +91 91679 69275
Sandip Sabale - : +91 91678 87265
info@hamaramahanagar.net
© Hamara Mahanagar. All Rights Reserved. Design by AMD Groups
Mon, May 22 , 2023, 01:03 AM